scriptRajasthan Assembly Election 2023..शिक्षा नगरी में रामगंजमंडी फिर इतिहास रचने की ओर, जिले में सर्वा धिक मतदान | Rajasthan Assembly Election 2023, Assembly Election, Assembly Voting, | Patrika News
कोटा

Rajasthan Assembly Election 2023..शिक्षा नगरी में रामगंजमंडी फिर इतिहास रचने की ओर, जिले में सर्वा धिक मतदान

– पिछले विधानसभा में भी रामगंजमंडी में हुआ था रेकॉर्ड मतदान

कोटाNov 25, 2023 / 02:32 pm

Ranjeet singh solanki

​Rajasthan Assembly Election 2023..शिक्षा नगरी में रामगंजमंडी फिर इतिहास रचने की ओर, जिले में सर्वा​​धिक मतदान

​Rajasthan Assembly Election 2023..शिक्षा नगरी में रामगंजमंडी फिर इतिहास रचने की ओर, जिले में सर्वा​​धिक मतदान

कोटा। कोटा संभाग में शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। कोटा जिले में दोपहर एक बजे तक रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ है। यहां 45.25 फीसदी मतदान हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी सर्वाधिक मतदान का ताज इसी विधानसभा सीट के नाम था। शिक्षा नगरी के ताज वाले विधानसभा क्षेत्र कोटा दक्षिण में मतदान की रफ्तार धीमी है। – कोटा दक्षिण में 39.98 फीसदी मतदान हुआ है। पीपल्दा में 43.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। कोटा उत्तर में 39.81 फीसदी मतदान हुआ है। लाडपुरा में लाडपुरा : 42.7 फीसदी मतदान हुआ है।सांगोद में 44.81 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। सभी जगह मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी हुई है। मतदाताओं के उत्साह को देखकर लग रहा है कि पिछले चुनाव से अधिक मतदान रहेगा।
सुबह से ऐसा माहौल
लोकतंत्र के महापर्व पर शनिवार को ठिठुरती सर्दी में भी मतदाताओं का जो उत्साह और उमंग देखने को मिली वह लाजवाब थी। हर मतदान केन्द्र पर सूरज की पहली किरन निकलने से पहले मतदाताओं की कतारें लग गई है। पहली बार ऐसा उत्साह देखा गया है कि महिलाएं और या बुर्जुग, युवा सभी मतदान करने को लेकर आतुर दिखे। सुबह नौ बजे तक तो मतदान केन्द्रों की जगह ही छोटी पड़ गई और सड़कों तक कतारें पहुंच गई। मतदाताओं के अपार उत्साह को देखते हुए लग रहा है कि इस बार मतदान का कोटा रेकॉर्ड कायम करेगा।


कोटा जिले का दोपहर एक बजे तक का अपडेट
– पीपल्दा : 43.24 फीसदी
– सांगोद : 44.81 फीसदी
– कोटा उत्तर : 39.81 फीसदी
– कोटा दक्षिण : 39.98 फीसदी
– लाडपुरा : 42.7 फीसदी
– रामगंजमंडी : 45.25 फीसदी

Hindi News/ Kota / Rajasthan Assembly Election 2023..शिक्षा नगरी में रामगंजमंडी फिर इतिहास रचने की ओर, जिले में सर्वा धिक मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो