scriptमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल जल्द करवाएगा परीक्षा, प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी होंगी | RBSE conduct exam this year soon, pre-board exam will also be done. | Patrika News
कोटा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल जल्द करवाएगा परीक्षा, प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी होंगी

कोटा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल परीक्षा जल्द करवाएगा। बोर्ड इस साल फरवरी में ही परीक्षा करवाएगा, जबकि हर साल मार्च में परीक्षाएं होती थी।

कोटाNov 09, 2019 / 07:52 pm

Deepak Sharma

RBSE will conduct exam this year soon, pre-board exam will also be done.

RBSE will conduct exam this year soon, pre-board exam will also be done.

कोटा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल परीक्षा जल्द करवाएगा। बोर्ड इस साल फरवरी में ही परीक्षा करवाएगा, जबकि हर साल मार्च में परीक्षाएं होती थी। बोर्ड ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष नथमल डिडेल ने कहा कि कई विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना भाग्य नहीं आजमा पाते थे। इसके चलते बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।
read more : नवजात की मौत से कोटा में जमकर मचा बवाल, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

बोर्ड इस बार मार्च की जगह फरवरी में ही परीक्षाएं आयोजित करवाएगा। इसके लिए सभी संस्था प्रधानों को नवम्बर तक दसवीं व बारहवीं परीक्षाओं का कोर्स पूरा करवाना है। उसके बाद दिसम्बर में अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं होंगी। जनवरी में रिविजन टेस्ट होंगे। उसके मॉडल पेपर तैयार करवाए जाएंगे। मौखिक टेस्ट होंगे। बाल सभाओं में न्यून व उत्कृष्ट प्रतिभाओं के अभिभावकों को मोटिवेट किया जाएगा। ऐसे बच्चों के लिए अलग से कक्षाएं लगाई जाएंगी।
read more : Ayodhya verdict : कोटा ने खुले दिल से स्वीकारा अयोध्या का फैसला

संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा रामस्वरूप मीणा ने बताया कि बोर्ड की ओर से जल्द परीक्षाएं करवाने के निर्देश मिले हैं। ऐसे में विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्कूलों में जनवरी के अंतिम या फरवरी के प्रथम सप्ताह में बोर्ड पैटर्न के आधार पर प्री-बोर्ड परीक्षा होगी। उसके लिए पेपर तैयार किए जाएंगे। वह सभी स्कूलों में वितरित होंगे। तैयारी अवकाश में कक्षाएं लगाई जाएंगी, ताकि विद्यार्थी गुणत्तात्मक व मात्रमात्मक रूप से तैयार होकर बेहतर परीक्षा परिणाम दे सके।

Home / Kota / माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल जल्द करवाएगा परीक्षा, प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी होंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो