scriptएक माह में पकड़े रेकॉर्ड अवैध टिकट के 1.88 लाख मामले, 13.41 करोड़ जुर्माना वसूला | Record 1.88 lakh cases of illegal tickets caught in one month, Rs 13.41 crore fine collected | Patrika News
कोटा

एक माह में पकड़े रेकॉर्ड अवैध टिकट के 1.88 लाख मामले, 13.41 करोड़ जुर्माना वसूला

टिकट चैकिंग के मामले में वित्तीय वर्ष के पहले ही माह में पश्चिम मध्य रेलवे के तीन मंडलों में कोटा सबसे फिसड्डी साबित हुआ। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल ने अप्रेल माह में 1 लाख 88 हजार मामले पकड़कर 13 करोड़ 41 लाख रुपए राजस्व प्राप्त किया, जो गत वर्ष से 22 फीसदी अधिक है।

कोटाMay 10, 2024 / 12:47 am

Deepak Sharma

एक माह में पकड़े रेकॉर्ड अवैध टिकट के 1.88 लाख मामले, 13.41 करोड़ जुर्माना वसूला

एक माह में पकड़े रेकॉर्ड अवैध टिकट के 1.88 लाख मामले, 13.41 करोड़ जुर्माना वसूला

टिकट चैकिंग के मामले में वित्तीय वर्ष के पहले ही माह में पश्चिम मध्य रेलवे के तीन मंडलों में कोटा सबसे फिसड्डी साबित हुआ। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल ने अप्रेल माह में 1 लाख 88 हजार मामले पकड़कर 13 करोड़ 41 लाख रुपए राजस्व प्राप्त किया, जो गत वर्ष से 22 फीसदी अधिक है। इसमें जबलपुर ने सर्वाधिक कार्रवाई करते हुए सबसे अधिक जुर्माना वसूला है।
पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से अप्रेल माह में जबलपुर रेल मंडल में टिकट चैकिंग अभियान में बेटिकट, बिना बुक लगेज व अनियमित टिकट के 76 हजार प्रकरण दर्ज कर रेलवे ने 5 करोड़ 76 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है। भोपाल रेल मंडल ने अभियान में 70 हजार प्रकरण से रेलवे ने 4 करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है। वहीं कोटा रेल मंडल पूरे जाने में 39 हजार प्रकरण से रेलवे ने 2 करोड़ 47 लाख रुपए वसूल कर सबसे पीछे हैं। वहीं मुख्यालय सीसीएम स्कॉड ने करीब 3 हजार प्रकरण से रेलवे ने 27 लाख रुपए जुर्माना वसूला है।
पिछले साल से बढ़ी कार्रवाई
सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि जबलपुर में पिछले वर्ष अप्रेल माह में करीब 51 हजार मामले में 4 करोड़ रुपए, भोपाल रेल मंडल में गत वर्ष इस अवधि में 59 हजार प्रकरण से रेलवे ने 3 करोड़ 81 लाख रुपए और कोटा गत वर्ष इसी अवधि में करीब 34 हजार प्रकरण से रेलवे ने 2 करोड़ 8 लाख रुपए का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया था।

Hindi News/ Kota / एक माह में पकड़े रेकॉर्ड अवैध टिकट के 1.88 लाख मामले, 13.41 करोड़ जुर्माना वसूला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो