script18 मिमी बारिश में ही दरिया बनीं सड़कें | Roads became river in 18 mm rain | Patrika News
कोटा

18 मिमी बारिश में ही दरिया बनीं सड़कें

शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल गई जरा सी बरसात

कोटाAug 12, 2020 / 10:51 pm

mukesh gour

18 मिमी बारिश में ही दरिया बनीं सड़कें

18 मिमी बारिश में ही दरिया बनीं सड़कें

बारां. शहर में बुधवार दोपहर करीब आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से लोगों को खासा सुकून मिला। इस अवधि मेें यहां 18 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। लेकिन इसके बाद शहर के स्टेशन रोड, प्रताप चौक व विक्रम चौक पर जलभराव हो गया। इन क्षेत्रों में सड़कों पर दरिया बहा तथा बारिश थमने के पौन घंटे बाद तक जलभराव रहने से लोगों को आवाजाही में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं पानी के उतार के दौरान दुकानदार हाथों में झाडू लेकर सड़कों पर फैली गंदगी को धकेलते रहे। यह नजारे शहर की सफाई व्यवस्था की हकीकत बयां कर गए। इन क्षेत्रों में तेज बारिश के बाद पिछले कई बरसों से ऐसे हालात बनते हैं। इस मानसून सत्र में यह पहला अवसर था जब दिन में बारिश हुई और लोगों की पेरशानी बढ़ी। दरअसल इस इलाके का पानी जनता सिनेमा के नाले में होकर मांगरोल रोड होते हुए बाणगंगा नदी में मिलता है। लेकिन इस नाले की तलझड़ सफाई नहीं होती। ऐसे में क्षेत्र के व्यापारियों को अधिक बारिश होने पर सामान भीगने से नुकसान उठाना पड़ता है।
read also : बारिश में अंतिम संस्कार करना हुआ मुश्किल
घुसा बरसाती पानी
स्टेशन रोड क्षेत्र का पानी प्रताप चौक होते हुए जनता सिनेमा नाले में मिलता है, लेकिन प्रताप चौक पर नाला अवरुद्ध होने से श्रीराम स्टेडियम के सामने तक पानी जमा हो गया। इस दौरान पानी का निकास नहीं खुला तो यह पुरानी सिविल लाइन्स क्षेत्र स्थित जनता बाजार तक पहुंच गया। यहां पानी की निकासी के लिए सफाई कर्मचारियों की टीम जूझती रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो