scriptशुद्ध हो तो जादू सा असर करता है तिल्ली का तेल | sesame oil does a magical effect if it is pure | Patrika News
कोटा

शुद्ध हो तो जादू सा असर करता है तिल्ली का तेल

अपनी खूबी के लिए दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है तिल का तेल

कोटाJan 11, 2020 / 06:19 pm

mukesh gour

शुद्ध हो तो जादू सा असर करता है तिल्ली का तेल

शुद्ध हो तो जादू सा असर करता है तिल्ली का तेल

कोटा. अपने बेहतरीन गुणों के चलते तिल्ली का तेल भारत ही नहीं दुनिया भर के देशों में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें त्वचा और बालों को पोषित करने की खूबी तो होती ही है, बालों के उपचार करने की भी काबिलियत पाई जाती है। कई सर्वे और रिसर्च में वैज्ञानिक इसे साबित कर चुके हैं कि तिल्ली के तेल से बालों को पूरा पोषण मिलता है। तिल्ली के तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन ई, बी कॉम्प्लेक्स, कैल्सियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और और प्रोटीन पाया जाता है। सिर में डेंड्रफ हो या जूएं, यह तैल लगाया जाए तो अच्छा परिणाम देता है। सुबह-शाम चेहरे पर तिल्ली का तेल लगाने से चेहरे को पर्याप्त मात्रा में नमी मिलती है। सर्दियों के मौसम में चेहरे पर तिल्ली का तेल लगाने से त्वचा में निखार आता है। तिल्ली के तेल में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई होते हैं, जो त्वचा को धूप से भी बचाने का काम करते हैं।
read also : शादी में जयपुर आई प्रियंका, मायावती का हमला, ‘कोटा में उन मांओं से भी मिल आती

इधर, घाणी चलती दिखाकर पहले से निकला हुआ तेल बेच रहे
शहर में आजकल सड़क किनारे जगह-जगह तिल्ली का तेल निकालने की घाणी लगी हुई। इस घाणी को मोटरसाइकिल का जुगाड़ कर चलाया जाता है। घाणी वाले पास ही टेबल पर सजाकर तिल्ली के तेल से भरी टंकिया रखकर घाणी से निकाला शुद्ध तेल नाम से बेच रहे हैं। भीलवाड़ा जिले से आकर यहां घाणी लगाकर तेल बेचने वाले युवक रामेश्वर से जब तेल का भाव पूछा तो उसने 350 रुपए किलो बताया। जब उससे तिल्ली लाकर देने व सामने तेल निकालने की बात कही तो वह ना नुकर करने लगा। ऐसी घाणियां शहर में करीब चार पांच जगह लगी हुई हैं, लेकिन कहीं भी घाणी से तेल निकालते हुए नहीं मिली। एक जगह पर घाणी में तेल निकालने की प्रक्रिया जरूर चल रही थी, लेकिन वह केवल लोगों को दिखाने के लिए।

Home / Kota / शुद्ध हो तो जादू सा असर करता है तिल्ली का तेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो