scriptकोटा के सात आदतन अपराधियों को किया जिला बदर | Seven habitual criminals were punished | Patrika News

कोटा के सात आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

locationकोटाPublished: Dec 31, 2021 03:48:58 pm

Submitted by:

dhirendra tanwar

अपराधियों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों को मामले दर्ज हैं कई संगीन मामले

कोटा. न्यायालय के आदेश के बाद शहर के विभिन्न थानों के 7 आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही करते की गई है।

Read more : ट्रक चालक का कारनामा : कोटा-जयपुर में ट्रक किए खुदबुर्द, चावल बेच भागा
पुलिस अधीक्षक शहर विकास पाठक ने बताया कि शहर पुलिस पे आदतन अपराधियों की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3 के तहत कार्यवाही किए जाने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कोटा शहर कार्यालय में इस्तगासे पेश किए थे, जहां से कोटा के विभिन्न थानों के 7 आदतन अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें कोटा शहर की सीमाओं से निष्कासन कर अन्य जिलों के थाना क्षेत्रों में निष्कासन अवधि में रहने के आदेश दिए हैं।
Read more : हत्यारे ने हत्या के सबूत मिटाने के लिए खेला था खूनी खेल, अब गया जेल


कोटा शहर से इन आदतन अपराधियों को किया गया जिला बदर

जवाहर नगर दुर्गाबस्ती निवासी नौशाद
रेलवे क्षेत्र की कैलाशपुरी निवासी राजकुमार कुशवाह
रोटेदा निवासी रामदयाल
दादाबाड़ी निवासी अशोक
कुन्हाड़ी निवासी पीर मोहम्मद
अनन्तपुरा निवासी मोहनलाल प्रजापज
घंटाघर निवासी सलीम उर्फ डेंजर
Read more : दो दिन से घर नहीं गया, फिर मौत की आई खबर, नाले में पड़ा मिला शव

447 आदतन अपराधियों के विरूद्ध भी इस्तगासे प्रस्तुत

इस प्रकार कोटा शहर के विभिन्न थानों के 447 आदतन अपराधियों के विरूद्ध धारा 3 राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1975 के तहत कार्यवाही करते हुए इस्तगासे पूर्व में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कोटा शहर में प्रस्तुत किए हुए हंै। जिनमें भी इसी प्रकार निष्कासन (जिला बदर) की कार्यवाही की जानी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो