scriptसालासर धाम के लिए रवाना हुआ पदयात्रियों का जत्था | shalasardham | Patrika News
कोटा

सालासर धाम के लिए रवाना हुआ पदयात्रियों का जत्था

जत्थे को आरएसी बटालियन द्वितीय के डिप्टी कमांडेंट पवन जैन तथा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

कोटाFeb 28, 2020 / 10:44 pm

Ranjeet singh solanki

सालासर धाम के लिए रवाना हुआ पदयात्रियों का जत्था

सालासर धाम के लिए रवाना हुआ पदयात्रियों का जत्था,सालासर धाम के लिए रवाना हुआ पदयात्रियों का जत्था,सालासर धाम के लिए रवाना हुआ पदयात्रियों का जत्था

कोटा. श्रीसालासर सेवा समिति के तत्वावधान में कोटा से सालासर धाम के लिए 12वीं पदयात्रा के लिए 21 पदयात्रियों का जत्था शुक्रवार को सुबह 8 बजे गोदावरी धाम से रवाना हुआ। जत्थे को आरएसी बटालियन द्वितीय के डिप्टी कमांडेंट पवन जैन तथा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। समिति मे महासचिव जितेन्द्र फतनानी ने बताया कि सालासर सेवा समिति के सदस्य सुरेश अग्रवाल एवं राजीव भारती के नेतृत्व में पदयात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा रामधाम आश्रम से प्राम्भ होकर दादाबाड़ी, प्रताप नगर, सीएडी चौराहा, दशहरा मैदान, बोट के बालाजी से होते हुए रवाना हुई। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द शर्मा, पत्थर उद्यमी रवि निमोदिया, सनाढय ब्राह्मण समाज के महामंत्री किशन पाठक, जनरल मर्चेंट के सदस्य श्रवण तोदी एवं कई व्यापारिक एव धार्मिक संस्थाओं ने फूल माला एवं प्रसाद वितरित कर स्वागत किया। पदयात्रियों का जत्था 410 किलोमीटर पैदल चल कर दस दिन में यात्रा करेगा। यह जत्था 8 मार्च सालासर धाम पहुंचेगा। शोभायात्रा में श्याम लखोटिया, पुरुषोत्तम बिहानी, गोविन्द सोनी, गौरव अग्रवाल, राजीव झंवर, अशोक अटल, कैलाश पटवारी, रामस्वरूप अग्रवाल, अशोक नंदवानी आदि शामिल हुए।

Home / Kota / सालासर धाम के लिए रवाना हुआ पदयात्रियों का जत्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो