scriptटैक्सथोन वॉक : जागरूकता का संदेश | texthon Walk: A Message of Awareness | Patrika News
कोटा

टैक्सथोन वॉक : जागरूकता का संदेश

दौड़े आयकर अधिकारी व करदाता….आयकर विभाग ने मनाया स्थापना दिवस…

कोटाJul 22, 2019 / 01:01 am

Anil Sharma

kota

texthon Walk: A Message of Awareness

कोटा. आयकर विभाग के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को टैक्सथोन वॉक फोर टैक्स दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें प्रधान आयकर आयुक्त एस.एस. गौतम के निर्देशन में आयकर अधिकारियों, करदाताओं व कर सलाहकारों ने भागीदारी निभाई। आयकर के बारे में जागरूकता का संदेश दिया। सीएडी रोड स्थित केन्द्रीय राजस्व भवन से शुरू हुई दौड़ चम्बल गार्डन पर समाप्त हुई। दौड़ में सभी आयकर की जागरूकता से संंबंधित तख्तियां लेकर चल रहे थे। इसमें टैक्स बार एसोसिएशन व अन्य संस्थायों के करीब 200 लोगों की भागीदारी रही। प्रधान आयकर आयुक्त गौतम ने लोगों का उत्साह बढ़ाया और भागीदारी की सराहना की। संयुक्त आयकर आयुक्त डॉ. अश्विनी होसवानी, आयकर उपायुक्त शंकरलाल, जयसिंह राव, आयकर अधिकारी के.सी. जैन, अश्वनी सिहाग, सुखचन्द, एम.एल. मीना, पी.खण्डेलवाल, ललित माहेश्वरी सीए, राजकुमार विजय एडवोकेट आदि उपस्थित थे। विभाग की ओर से आयकर के नए प्रावधानों पर सोमवार को एक सेमिनार पुरुषार्थ भवन में आयोजित की जाएगी। इसमें कोटा आयकर के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के अलावा समस्त व्यापार मण्डल, स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज, टैक्स बार व सीए एसोसिएशन के प्रतिनिधि भाग लेंगे। आयकर दिवस का समापन समारोह 24 जुलाई को होगा। इसके बाद विभाग करदाताओं को आयकर विवरणी ई-फाइलिंग करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए ‘करदाता ई-सहयोग अभियानÓ शुरू करेगा। इसमें आयकर प्रभार कोटा कार्यालयों के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर करदाताओं के बीच आउटरीच व सेमिनार आयोजित की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो