scriptचोरी की बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर करते थे लूट | They were robbed by putting a fake number plate on the stolen bike | Patrika News
कोटा

चोरी की बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर करते थे लूट

लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, कई वारदातें खुली- जेवरात खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार

कोटाFeb 19, 2021 / 10:28 pm

Ranjeet singh solanki

चोरी की बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर करते थे लूट

चोरी की बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर करते थे लूट

कोटा. आरकेपुरम् पुलिस ने पिछले दिनों एक वृद्धा से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में शहर में अन्य लूट की वारदातें करना कबूल किया है। आरोपी चोरी की बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लूट की वारदात करते थे, ताकि पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके। उपाधीक्षक मुकुल शर्मा ने बताया कि 10 फरवरी को केदारमल वर्मा ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी पत्नी सड़क पर टहल रही थी। उस समय पीछे से मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाश आए और उसके गले से मंगलसूत्र एवं पेंडेंट छीनकर फरार हो गए। प्रशिक्षु आरपीएस मृत्युंजय मिश्रा व सीआई रमेश कुमार शर्मा की टीम ने अनुसंधान के बाद आरोपी जितेन्द्र महावर उम्र 35 साल तथा सत्यनारायण महावर उम्र 45 साल निवासी छावनी सब्जी मण्डी हाल बरडा बस्ती को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के जेवरात खरीदने पर इन्द्रा मार्केट निवासी सुनार पंकज सोनी को भी गिरफ्तार किया है। उपाधीक्षक ने बताया कि मुखबिर एवं विभिन्न स्त्रोतों से जानकारी हासिल की गई। तकनीकी साक्ष्य संकलित किए। सादा वस्त्रों में टीमों का गठन कर तलाश करवाई गई। शहर में पिछले 5 वर्षों में हुई लूट, नकबजनी वारदातों के चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गई। अनुसंधान के बाद जितेन्द्र व सत्यनारायण को दस्तयाब किया। वारदात कबूल करने के बाद गिरफ्तार किया गया। करीब 25 दिन पहले विवेकानन्द नगर से एक वृद्धा के कान से सोने की गुट्टी छीन कर ले जाना कबूल किया। आरोपियों ने 15 दिन पहले गोबरिया बावड़ी महावीर नगर रोड पर एक महिला को बातों में उलझा कर उसकी सोने की चैन छीनने का प्रयास किया गया। इसके अलावा अन्य वारदातें भी कबूली हैं।

Home / Kota / चोरी की बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर करते थे लूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो