scriptकोटा में यहां अंधड़ ने मचाई तबाही, दर्जनों मकान ढहे, पेड़ गिरने से रास्ते हो गए बंद | weather update: Havoc ion kota, houses collapsed | Patrika News
कोटा

कोटा में यहां अंधड़ ने मचाई तबाही, दर्जनों मकान ढहे, पेड़ गिरने से रास्ते हो गए बंद

खम्भे उखडऩे से कई गांव अंधेरे में डूबे
 
 

कोटाJul 04, 2020 / 01:45 am

Kanaram Mundiyar

s.jpg
कोटा. कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से देर रात अंधड़ ने मारी तबाही मचाई है। इटावा और सांगोद क्षेत्र में कई कच्चे मकान ढह गए और टिन-टप्पर उड़ गए। खम्भे उखडऩे के कारण जिले कई गांव अंधेरे में डूब गए। विद्युत तंत्र तहस-नहस हो गया। कई गांवों में ऐहतियात के दौर पर विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है। सड़कों के बीच पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए। हालांकि देर रात तक जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है। प्रशासन देर रात अलर्ट हो गया। उपखण्ड अधिकारियों के निर्देशन में देर रात बचाव राहत कार्य शुरू किए गए।
Live Updates : जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित, नई तारीखें भी घोषित

इटावा उपखण्ड क्षेत्र के गांवों में शाम पांच बजे अंधड़ का दौर शुरू हुआ। तेज अंधड़ के कारण डेढ़ दर्जन अधिक विद्युत के पोल टूट गए। बिजली के तार लटक गए। आधा दर्जन से अधिक पेड़ टूट गए। वहीं नोनेरा गांव में आधा दर्जन मकानों के टिन टप्पर उड़ गए। दर्जनों मकानों की दीवारें गिर गई। पेड के टूटने से पेड़ के नीचे ट्रैक्टर दब गया।
यह भी पढ़ें
तबादले : शरद चौधरी कोटा ग्रामीण एसपी, डॉ.किरण झालावाड़ एसपी

रास्ते हो गए बंद
सांगोद में दर्जनों विशाल पेड़ धराशायी हो गए। सड़क के बीच पेड़ गिरने से सांगोद-बपावर मार्ग बंद हो गया है। अंधड़ के साथ तेज बारिश भी हुई। रामगंजमंडी और चेचट क्षेत्र में अंधड़ ने तबाही मचाई है। तीन से चार घण्टे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। तेज अंधड़ से रावतभाटा स्टेट हाइवे मार्ग पर देवली कला की काली तलाई के समीप 11 हजार केवी विद्युत लाइन के दो विद्युुत पोल टूट गए, इस कारण मार्ग बंद हो गया है। देर रात तक प्रशासन जेसीबी मशीनें लगाकर रास्ते चालू करने में जुटा रहा।

Home / Kota / कोटा में यहां अंधड़ ने मचाई तबाही, दर्जनों मकान ढहे, पेड़ गिरने से रास्ते हो गए बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो