scriptसरकार के विरोध में उतरे शराब ठेकेदार ..जानिए वजह | wine contractor demands change in excise policy | Patrika News
कोटा

सरकार के विरोध में उतरे शराब ठेकेदार ..जानिए वजह

नई आबकारी नीति का विरोध, शराब ठेकेदारों ने सांैपा ज्ञापन

कोटाFeb 19, 2020 / 09:24 pm

Kanaram Mundiyar

सरकार के विरोध में उतरे शराब ठेकेदार ..जानिए वजह

सरकार के विरोध में उतरे शराब ठेकेदार ..जानिए वजह

रामगंजमंडी. राज्य सरकार की नई आबकारी नीति का शराब ठेकेदारों ने विरोध किया है। उन्होंने नीति को लेकर सवाल उठाते हुए आबकारी निरीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर 9 सूत्री मांगों का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि देशी व कम्पोजिट शराब दुकानों में आरएमएल 25 यूपी की अनिवार्यता की हुई है। इस शराब की बिक्री नहीं होती। ऐसे में इसे बेचने में दिक्कत आती है।
यह भी पढ़ें
सोगरिया-भौंरा रेलखंड में 100 किमी प्रतिघंटे

की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

नई नीति में देशी मदिरा में एमआरपी को लागू किया गया है। इसे समाप्त किया जाना चाहिए। मासिक गारंटी कम करने, नीति में 58 सी का प्रावधान यथावत रखने, देशी व आरएमएल पर लगाई गई बेसिक लाइसेंस फीस समाप्त करने, शराब की दुकानों पर सिविल पुलिस का दखल समाप्त करने, शराब की दुकानों का बंद होने का समय रात्रि 8 बजे से बढ़ाकर रात्रि 9 बजे तक करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में शराब ठेकेदार पंकज पारेता, चेरी सलूजा, नागेन्द्र सिंह ,शम्भू, मुरली, दिलराज सिंह, गोपाल पारेता, तूफान बंजारा, दिलीप सिंह, दुर्गालाल, विनोद आदि ठेकेदार शामिल थे।

Home / Kota / सरकार के विरोध में उतरे शराब ठेकेदार ..जानिए वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो