scriptकंटेनर में भर कर बिहार ले जा रहे थे गौवंश, पुलिस से हुई मुठभेड़ | kushinagar news, police encounter with cattle smugglers | Patrika News
कुशीनगर

कंटेनर में भर कर बिहार ले जा रहे थे गौवंश, पुलिस से हुई मुठभेड़

शनिवार की शाम तरयासुजान थाना क्षेत्र के हफुआ बलराम जाने वाले रास्ते पर एक अंतरराज्यीय समेत तीन पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर पास के गन्ने के खेत में छिप गया। पुलिस ने गन्ने के खेत की चारों ओर से घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

कुशीनगरDec 24, 2023 / 09:30 am

anoop shukla

कंटेनर में भर कर बिहार ले जा रहे थे गौवंश, पुलिस से हुई मुठभेड़

कंटेनर में भर कर बिहार ले जा रहे थे गौवंश, पुलिस से हुई मुठभेड़

शनिवार की शाम जिले के तरयासुजान क्षेत्र के हफुआ बलराम जाने वाले रास्ते के पास पुलिस मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय पशु तस्कर के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।उनके पास से वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे कंटेनर में लदे 35 गोवंश व अवैध असलहा-कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए तस्कर अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर के रहने वाले हैं। पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
घेरे जाने पर तस्कर ने की फायरिंग

शनिवार की शाम तरयासुजान थाना क्षेत्र के हफुआ बलराम जाने वाले रास्ते पर एक अंतरराज्यीय समेत तीन पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर पास के गन्ने के खेत में छिप गया। पुलिस ने गन्ने के खेत की चारों ओर से घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की गोली से घायल हुआ तस्कर, यूपी में दर्ज हैं 15 केस

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।तरयासुजान सहित तीन थानों की पुलिस टीम ने एक कंटेनर ट्रक में लदे 35 गोवंश, 315 बोर का एक तमंचा एवं कारतूस-खोखा बरामद किया है। अभियुक्तों की पहचान आमिर पुत्र राशिद निवासी ढकिया थाना डेडौली जिला अमरोहा, साजिद अली पुत्र जुल्फिकार निवासी निवासी गोधी, थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद एवं रिजवान पुत्र इस्लाम निवासी निवासी टांडा, जनपद रामपुर के रूप में हुई। इनमें से आमिर के पैर में गोली लगी है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आमिर पर यूपी के विभिन्न जिलों में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बाकी दोनों का भी विस्तृत आपराधिक इतिहास है।
पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम

एसपी धवल जायसवाल टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में एसओ तरयासुजान आशुतोष सिंह, एसओ तमकुहीराज अतुल श्रीवास्तव, कोतवाल पडरौना सुशील शुक्ला एवं सेवरही एसओ दिग्विजय राय थाना सेवरही मय टीम शामिल रहे।

Hindi News/ Kushinagar / कंटेनर में भर कर बिहार ले जा रहे थे गौवंश, पुलिस से हुई मुठभेड़

ट्रेंडिंग वीडियो