scriptशासन की मंशा के अनुरूप होगी धान की खरीद: एसडीएम | Lakhimpur Khiri SDM Swati Shukla UP government Paddy Purchase | Patrika News
लखीमपुर खेरी

शासन की मंशा के अनुरूप होगी धान की खरीद: एसडीएम

एसडीएम ने निरीक्षण कर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की लगाई ड्यूटी

लखीमपुर खेरीOct 22, 2020 / 09:45 pm

Mahendra Pratap

शासन की मंशा के अनुरूप होगी धान की खरीद: एसडीएम

शासन की मंशा के अनुरूप होगी धान की खरीद: एसडीएम

लखीमपुर-खीरी. नवीन मंडी समिति में किसानों की धान खरीद की समस्या को लेकर एसडीएम एक बार फिर नवीन मंडी समिति पहुंची। जहां समस्त सेंटरों पर पहुंचकर धान खरीद को लेकर किसानों से बात की। एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रयासरत रहकर प्रत्येक दिन तहसीलदार विकास धर दुबे एवं नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह द्वारा मंडी में किसानों की धान खरीद की मॉनिटरिंग करेंगे, अगर कोई लापरवाही सेंटर इंचार्ज द्वारा बरती गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व में लगातार क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह एवं कार्यकर्ताओं द्वारा धान खरीद को संज्ञान में लेते हुए निरीक्षण किया गया था। जनपद में मोहम्मदी एसडीएम स्वाति शुक्ला ने एक नई व्यवस्था बनाकर किसानों के हित के लिए शासन की मंशा के अनुरूप प्रयासरत रहकर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की प्रत्येक देखने के लिए ड्यूटी लगाई। इधर धान खरीद को लेकर सेंटर इंचार्ज से बात की तो बताया कि धान में काफी नमी पाए जाने के कारण खरीद में समस्या आ रही है। मानक पूर्ण होने पर किसानों की धान खरीद प्रारंभ हैं, जिसमें कमी पाई जा रही है, केवल उन्हीं का धान नहीं खरीदा जा रहा है।

Home / Lakhimpur Kheri / शासन की मंशा के अनुरूप होगी धान की खरीद: एसडीएम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो