script12 लाख रुपए देकर बुक कराई 500 बोरा चीनी, ट्रक पर लोड होते ही हुआ खुछ ऐसा, मालिक के उड़े होश | Police recovered sugar from truck in Lakhimpur Kheri | Patrika News
लखीमपुर खेरी

12 लाख रुपए देकर बुक कराई 500 बोरा चीनी, ट्रक पर लोड होते ही हुआ खुछ ऐसा, मालिक के उड़े होश

पुलिस फर्जी नंबर लिखे ट्रक सहित 207 बोरा चीनी बरामद करने में कामयाब रही…

लखीमपुर खेरीJan 17, 2019 / 02:17 pm

नितिन श्रीवास्तव

Police recovered sugar from truck in Lakhimpur Kheri

12 लाख रुपए देकर बुक कराई 500 बोरा चीनी, ट्रक पर लोड होते ही हुआ खुछ ऐसा, मालिक के उड़े होश

लखीमपुर खीरी. फर्जी नंबर डालकर माल पार करने का षडयंत्र रचने वाले दो जालसाज भाइयों की कारगुजारी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। 500 बोरी चीनी गायब करने के एक मामले में विवेचना के दौरान कोतवाल पसगवां ने एक भाई और उसके सहयोगी को धर दबोचा। जबकि मास्टरमाइंड भाई फरार हो गया। पुलिस फर्जी नंबर लिखे ट्रक सहित 207 बोरा चीनी बरामद करने में कामयाब रही।
बुक कराई थी 500 बोरे चीनी

एएसपी आरके वर्मा ने बताया कि 28 दिसम्बर 2018 को गाजीपुर जिले के यूसुफपुर स्थित दीनबंधु दीननाथ फर्म के मालिक तपेश्वर नाथ गुप्ता ने अजवापुर चीनी मिल से 12 लाख रुपए अदाकर 500 बोरा चीनी बुक कराई थी। जिसे पहुंचाने के लिए सीतापुर रोड पर स्थित गीता रोड लाइन्स का ट्रक भाड़े पर लिया गया था। फैजाबाद जिले के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के रेवरीजगदीशपुर निवासी श्यामजीत, उसके भाई राजू व साथी सुभाष यादव ने बिल्टी पर ट्रक का नंबर यूपी 44टी-4902 लिखवाया। यही नहीं उन्होंने ट्रक मालिक का नंबर अनंत श्रीवास्तव व ट्रक ड्राइवर का नाम अशोक दर्ज कराया। इसके बाद ट्रक निकल गया। जब कई दिन बाद भी ट्रक नहीं पहुंचा तो फर्म के मालिक तपेश्वरनाथ गुप्ता ने पसगवां थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
दर्ज कराई जानकारी पूरी तरह झूठी

पसगवां कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने जांच शुरू की तो पता लगा कि बिल्टी पर दर्ज जानकारी पूरी तरह झूठी है। जालसाजों ने अनंत कुमार श्रीवास्तव के ट्रक के नंबर यूपी 44 टी-4902 का प्रयोग चीनी लोड करने वाले ट्रक पर डाल दिया था। इसके बाद पुलिस दर्ज कराए गए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने लगी। आखिरकार पुलिस मोबाइल के सहारे जालसाजों तक पहुंच गई। पुलिस ने श्यामजीत उर्फ गांधी पुत्र राम प्यारे निवासी रेवरी जगदीशपुर थाना गोसाईगंज जिला फैजाबाद व इसी थाना क्षेत्र के ग्राम रूपीकापुर मजरा बंधनपुर निवासी सुभाष यादव पुत्र दयाराम यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि राजू की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
पुलिस ने जब्त किया ट्रक

पूछताछ करने पर श्यामजीत उर्फ गांधी ने बताया कि उनके पास जो ट्रक मौजूद है, उसे उसका भाई राजू चलाता है। जिसका वास्तविक नंबर यूपी 44टी-6523 है। ट्रांसपोर्ट से निकलने के बाद यह लोग ट्रक को लेकर फरार हो गए। 500 बोरों में से 293 बोरे बेंच डाले थे। शेष 207 बोरे ट्रक में भरे थे, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपए है। पुलिस ने सभी बोरों व चालीस लाख कीमत के ट्रक को सुपुर्दगी में ले लिया। राजू की तलाश जारी है। एएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।

Home / Lakhimpur Kheri / 12 लाख रुपए देकर बुक कराई 500 बोरा चीनी, ट्रक पर लोड होते ही हुआ खुछ ऐसा, मालिक के उड़े होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो