scriptनदी के किनारे रेता में चल रहा था मौत का कारखाना, पुलिस की छापेमारी में मिली ये खतरनाक चीजें | police seized gun made factory | Patrika News
लखीमपुर खेरी

नदी के किनारे रेता में चल रहा था मौत का कारखाना, पुलिस की छापेमारी में मिली ये खतरनाक चीजें

जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्वाट की टीम ने जब घेराबंदी के छापा मारा तो मौके पर दो कारीगर अवैध शस्त्र के कारखाने में तमंचे बनाते हुए गिरफ्तार किया, बाकी के तीन अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। उनके पास से 50 अर्ध निर्मित तमंचे 12 निर्मित तमंचे और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए।

लखीमपुर खेरीMar 04, 2024 / 10:55 pm

anoop shukla

नदी के किनारे रेता में चल रहा था मौत का कारखाना, पुलिस की छापेमारी में मिली ये खतरनाक चीजें

नदी के किनारे रेता में चल रहा था मौत का कारखाना, पुलिस की छापेमारी में मिली ये खतरनाक चीजें

जिला पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर की सटीक सूचना पर नदी के किनारे अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। स्वाट और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छापा मारा और मौके से 50 अर्ध निर्मित,12 निर्मित तमंचे, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने यहां से अवैध शस्त्र बनाने वाले दो कारीगरों को गिरफ्तार किया, मौके से तीन लोग फरार होने में कामयाब रहे।
मामला लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र का है। यह इलाका लखीमपुर खीरी के गांजर के रूप में प्रसिद्ध है, इस इलाके में नदियों और जंगलों के होने के कारण अपराधियों का शरणगाह बना है जो अपराध करके नदियों किनारे जंगलों में जा छुप जाते हैं।इसी इलाके में घाघरा नदी के किनारे खागीय पुल के पास कुख्यात अपराधी रहीस अवैध शस्त्र बनाने का कारखाना संचालित कर रखा था।
जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्वाट की टीम ने जब घेराबंदी के छापा मारा तो मौके पर दो कारीगर अवैध शस्त्र के कारखाने में तमंचे बनाते हुए गिरफ्तार किया, बाकी के तीन अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। उनके पास से 50 अर्ध निर्मित तमंचे 12 निर्मित तमंचे और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए।
ASP पवन गौतम ने बताया, ‘आरोपी घाघरा नदी के किनारे खागीय पुल के पास अवैध शस्त्र बनाने का कारखाना चला रहे थे। उनके पास से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित तमंचे और निर्मित तमंचे बरामद हुए हैं। अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं, दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो