scriptरामनरेश हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार | three accused arreasted | Patrika News
लखीमपुर खेरी

रामनरेश हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

20 अक्टूबर को उल्ल नदी निकट महेवागंज से उनकी मोटरसाइकिल बरामद हुई

लखीमपुर खेरीNov 01, 2019 / 05:51 pm

Ruchi Sharma

रामनरेश हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

रामनरेश हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी. सदर कोतवाली पुलिस ने रामनरेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल तीन अभियुक्तांे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी पूनम ने बताया कि बीते 19 अक्टूबर को रामनरेश वर्मा पुत्र जयराम वर्मा निवासी ग्राम गोल्हापुर थाना कोतवाली सदर अपनी पुत्री प्रिया को कालेज छोड़ने गये थे, तभी से लापता हो गए। 20 अक्टूबर को उल्ल नदी निकट महेवागंज से उनकी मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिसके संबंध में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी। 27 अक्टूबर को लापता रामनरेश वर्मा उपरोक्त का शव ग्राम भंसडिय़ा के बाग में मिट्टी के नीचे दबा हुआ पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे को हत्या की धाराओं में तरमीम कर दौरान जांच पड़ताल सुबराती पुत्र छोटन्ने निवासी गोल्हापुर, मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी भंसड़िया व आशीष अवस्थी पुत्र ज्ञानेन्द्र अवस्थी निवासी भंसड़िया थाना कोतवाली के नाम प्रकाश में आये। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन्हांेने रामनरेश वर्मा 200 रुपये मांगे। लेकिन रामनरेश ने रुपये देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर अभियुक्तों ने मिलकर रामनरेश की गमछा से गला घोंट कर हत्या कर दी तथा शव को गड्ढ़े में दफन कर दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो