script1 अक्टूबर से बदल जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस का फार्मेट और रंग, लागू होगा यूनिवर्सल स्मार्ट कार्ड डीएल | universal smart card driving licence to be issued from first october | Patrika News
लखीमपुर खेरी

1 अक्टूबर से बदल जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस का फार्मेट और रंग, लागू होगा यूनिवर्सल स्मार्ट कार्ड डीएल

पूरे देश में एक समान ड्राइविंंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) का नियम बनाया गया है

लखीमपुर खेरीJun 26, 2019 / 05:45 pm

Karishma Lalwani

driving licence

1 अक्टूबर से बदल जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस का फार्मेट और रंग, लागू होगा यूनिवर्सल स्मार्ट कार्ड डीएल

लखीमपुर खीरी. गाड़ी और ड्राइवर की पहचान को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा नया नियम लागू किया गया है। पूरे देश में एक समान ड्राइविंंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) का नियम बनाया गया है। यह नियम 1 अक्टूबर, 2019 से पूरे देश में लागू किया जाएगा। इस तय समय सीमा के बाद पूरे देश में आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस एक समान होंगे।
नए ड्राइविंग लाइसेंस में क्या है खास

नया ड्राइविंग लाइसेंस बिना चिप वाले लेमिनेटेड कार्ड के रूप में जारी किया जाएगा। इसमें माइक्रोचिप और क्यूआर कोड होगा, जिसमें यातायात नियमों संबंधी जानाकारी होंगी। इसको लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 1 मार्च, 2019 को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार 1 अक्टूबर, 2019 से पूरे देश में एक ही फार्मेट व एक ही रंग में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी जारी की जाएगी। इस तारीख के बाद से यूनिवर्सल स्मार्ट कार्ड डीएल का इस्तेमाल लागू किया जाएगा। इसमें सामने की ओर चिप और पीछे की ओर क्यूआर कोड होगा। इसमे लाइसेंस होल्डर और वाहन की जानकारी होगी। क्यूआर कोड की मदद से केंद्रीय ऑनलाइन डेटाबेस से ड्राइवर या वाहन का पूरा रिकॉर्ड एक डिवाइस के जरिए पढ़ा जा सकेगा।

Home / Lakhimpur Kheri / 1 अक्टूबर से बदल जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस का फार्मेट और रंग, लागू होगा यूनिवर्सल स्मार्ट कार्ड डीएल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो