scriptयहां आधार कार्ड बनेगा निःशुल्क, संशोधन के लिए लगेंगे सिर्फ 25 रूपये | Aadhar card machine will charge you nil while for change Rs 25 be paid | Patrika News
ललितपुर

यहां आधार कार्ड बनेगा निःशुल्क, संशोधन के लिए लगेंगे सिर्फ 25 रूपये

सीएससी ई-गर्वेनेन्स की ओर से स्थापित निःशुल्क आधार मशीन का हुआ उद्घाटन.

ललितपुरDec 29, 2017 / 05:37 pm

Abhishek Gupta

Aadhar Card

Aadhar Card

ललितपुर. केंद्र और राज्य सरकारों ने अब हर क्षेत्र में आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। किसी भी व्यक्ति को अब कहीं कोई भी काम करवाना हो या किसी जनहितैषी योजना का लाभ लेना हो तो आधार कार्ड बहुत जरूरी है। अर्थात आधार जीवन का आधार हो गया है, मगर आम आदमी को आधार कार्ड बनवाने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है, जिसमें उनका पैसा और समय बर्बाद दोनों ही होता है। इस को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर पोस्ट ऑफिस के बगल में सीएससी ई-गर्वेनेन्स की ओर से स्थापित निःशुल्क आधार मशीन का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस केन्द्र के माध्यम से नवीन आधार निःशुल्क और आधार संशोधन 25 रूपये में किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने यहा कहा-

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महादेय ने कहा कि प्रत्येक बीएलई का कर्तव्य है कि वो शासन की योजनाओं का लाभ सीएससी केन्द्र के माध्यम से अपने गांव के घर-घर तक पहुंचाये। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्कार, सहाय सूचना विज्ञान अधिकारी अर्पित जैन, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं प्रभारी जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय, वरिष्ठ प्रबंधक सीएससी यूआईडी अजीत पाल, एक्सीक्यूटिव प्रबंधक सीएससी यूआईडी, सुमित जादौन, जिला समन्वयक सीएससी समा्रट सिंह बनाफर, जिला प्रबंधक सीएससी अभिमन्यू शर्मा, सहायक सीएससी यूआईडी अंकित जैन, नगर अध्यक्ष सीएससी फाउण्डेशन प्रमोद साहू, धर्मेन्द्र चौबे, अनूपम गुप्ता, राजेश जैन, सुदेश नायक, सुरेन्द्र मोहन संज्ञा, सुरेन्द्र साहू, महेश पटेल बुदनी, भानू प्रताप मिदरवाहा, सोहिब खान, रविन्द्र जैन, राजेश जैन, राजेन्द्र साहू, रोहित यादव, गोविन्द्र कुशवाहा, ओमप्रकाश जाखलौन इतियादि सीएससी बीएलई उपस्थित रहे।
वैसे आपको बता दें कि आधार कार्ड निःशुल्क ही बनता हैं, लेकिन कई संस्थान आधार का प्रिंट आउट देने के बहाने लोगों से रुपए वसूलते हैं। इस मशीन से ऐसी समस्या से लोगों को निजात मिलेगा। जिलाधिकारी की यह पहल सराहनीय है।

Home / Lalitpur / यहां आधार कार्ड बनेगा निःशुल्क, संशोधन के लिए लगेंगे सिर्फ 25 रूपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो