scriptजमीन की नाप के लिए किसान से ली रिश्वत, लेखपाल के खिलाफ नहीं कोई ऐक्शन | bribery taken from farmer for land measurement | Patrika News
ललितपुर

जमीन की नाप के लिए किसान से ली रिश्वत, लेखपाल के खिलाफ नहीं कोई ऐक्शन

जमीन नापने गए लेखपाल ने किसान से ली पांच हजार रुपये की रिश्वत

ललितपुरJul 16, 2019 / 05:57 pm

Karishma Lalwani

bribe

जमीन की नाप के लिए किसान से ली रिश्वत, लेखपाल के खिलाफ नहीं कोई ऐक्शन

ललितपुर. तहसील महरौनी में तैनात लेखपाल जब किसान की जमीन नापने के लिए गया, तो उसने किसान से जमीन की सही नाप करने के लिए पांच हजार की रिश्वत मांगी। साथ ही लेखपाल द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया।
तहसील महरौनी के अंतर्गत राजस्व ग्राम पड़वां निवासी एक किसान ने अपने खेत की हदबंदी करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। स्वीकृति के बाद गांव के लेखपाल अजय कुमार जब किसान के खेत पर उसकी हदबंदी की माप करने पहुंचे, तो उसने किसान से सही माप करने के के लिए पांच हजार रुपये की मांग की। किसान ने जब लेखपाल के हाथों में उसने 3500 रुपये थमाए। तब लेखपाल ने 1500 रुपये देने की बात और कही जिस पर किसान ने उसे पांच हजार रुपये दिए।
दो माह पहले भी मामला आया था सामने

बता दें कि इसी लेखपाल का लगभग दो माह पूर्व रिश्वत लेते एक वीडियो पहले भी वायरल हुआ था। जिस के संबंध में तहसील प्रशासन ने जांच की बात कहकर मामला चलता कर दिया था और लेखपाल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया था।

Home / Lalitpur / जमीन की नाप के लिए किसान से ली रिश्वत, लेखपाल के खिलाफ नहीं कोई ऐक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो