scriptप्रोजेक्ट नई किरण से पुलिस ने खत्म किए 19 परिवारों के मतभेद | police united nineteen families through project kiran | Patrika News
ललितपुर

प्रोजेक्ट नई किरण से पुलिस ने खत्म किए 19 परिवारों के मतभेद

प्रोजेक्ट नई किरण से पुलिस ने 19 परिवारों के मतभेद सुलझाए
– जमीनी विवाद से लेकर पारिवारिक मतभेद का किया खात्मा

ललितपुरJul 22, 2019 / 06:41 pm

Karishma Lalwani

lalitpur

प्रोजेक्ट नई किरण से पुलिस ने खत्म किए 19 परिवारों के मतभेद

ललितपुर. पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग के निर्देशन में प्रोजेक्ट नई किरण दिनों-दिन नए आयाम स्थापित कर रही है। प्रोजेक्ट नई किरण के कारण कई बिछड़े परिवार एक हुए। स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में हर सप्ताह की भांति इस सप्ताह को पुलिस अधीक्षक ललितपुर की अध्यक्षता में “प्रोजेस्ट नई किरण” का आयोजन किया गया। नई किरण में 19 मामलों में दोनों पक्ष आए जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद 19 परिवारों में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया। दोनों परिवारों के पति-पत्नी खुशी–खुशी साथ रहने को तैयार हो गये व पुराने समझौता कराये गए। वहीं 15 मामलों में एक पक्ष आने के कारण अग्रिम तिथि दी गई।
पुलिस ने सुलझाए कई मामले

नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आएगी। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास हैं। दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद को पुलिस अधीक्षक ललितपुर कैप्टन एमएम बेग व उनकी टीम द्वारा सुलझाया गया, छोटे भाई ने सभी गिले शिकवे भुलाकर अपने बड़े भाई के पैर छूकर आशीर्वाद लिया बड़े भाई ने खुशी-खुशी हंसते हुए छोटे भाई को गले लगाकर बरसों पुराने झगड़े को खत्म किया।
ये भी पढ़ें: डायल 100 टीम खाती रही आम, बदमाशों ने ले ली एक की जान

इस पुनीत कार्य में महिला निरीक्षक रिहाना यासमीन, मुख्य आरक्षी महिला शशी, महिला आरक्षी सरिता यादव, महिला आरक्षी सरिता मौर्या नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्य प्रो. भगवत नारायण शर्मा, अजय बरया सुधा कुशवाहा, डॉ. जनक किशोरी शर्मा, डॉ. दीपक चौबे, डॉ. सुभाष जैन, डॉ. एसपी पाठक, डॉ. संजीव शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Home / Lalitpur / प्रोजेक्ट नई किरण से पुलिस ने खत्म किए 19 परिवारों के मतभेद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो