scriptअफसरों से बोली लड़कियां – सर, कोचिंग जाते समय लड़के करते हैं छींटाकशी | women safety awareness programme in lalitpur | Patrika News
ललितपुर

अफसरों से बोली लड़कियां – सर, कोचिंग जाते समय लड़के करते हैं छींटाकशी

छात्राओं को संबोधित करते हुए डीएम मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए तत्पर रहें ।

ललितपुरDec 06, 2017 / 12:02 pm

Laxmi Narayan

lalitpur news
ललितपुर. नारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह के आदेश पर प्रदेश में 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक नारी सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जागरूकता सप्ताह के तहत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मड़ावरा स्थित सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
छात्राओं को संबोधित करते हुए डीएम मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए तत्पर रहें । महिलाओं तथा बालिकाओं को किसी भी प्रकार की हिंसा, घरेलू हिंसा और किसी भी प्रकार के यौन अपराध, छेड़छाड़ को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस महिला सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने कहा कि नारी सुरक्षा के लिए पुलिस के पास आईपीसी में कई कानून उपलब्ध हैं, जिनका प्रयोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए किया जाता है। एसपी ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति सदैव सजग रहने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्राधिकारी महरौनी विनोद सिंह ने उपस्थित छात्राओं और अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए नारी सुरक्षा से सम्बंधित शासन की योजनाओं की जानकारियां दी और बताया कि छात्राओं को सशक्त करने के लिए डायल 100, वूमन पावर लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वाड, ट्वीटर सेवा के साथ ही सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं।
विद्यालय में आयोजित कैंप के दौरान वहां पर उपस्थित छात्राओं ने अपनी परेशानियों से पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल जाते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । ग्रामीण क्षेत्रों से छात्राएं अगर शहर में पढ़ने के लिए जाती हैं तो उन्हें अपने घर से लेकर स्कूल पहुंचने तक असुरक्षा महसूस होती है । सुनसान रास्तों पर भी उन्हें असुरक्षा महसूस होती है । कई बार कोचिंग जाते समय रास्ते में लड़कों की तानाकशी छींटाकशी का भी सामना करना पड़ता है जिस के संबंध में पुलिस प्रशासन उनकी मदद करें ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो