नई दिल्लीPublished: Apr 02, 2020 09:38:06 am
Saurabh Sharma
नई दिल्ली। टाटा और मिस्त्री के बीच विवाद कोई नया नहीं है। टाटा संस ने ही साइरस को चैयरमैन पद से हटा दिया था। मामला कोर्ट में गया। अब दोनों दिग्गजों के बीच एक और विवाद सामने आ गया है। इस बार जो विवाद है वो है शेयर को किसी और के पास गारंटी पर रखने का है, जिसका विरोध टाटा संस की ओर से किया गया है। वास्तव में मिस्त्री परिवार ने फंड एकत्र करने के लिए किसी विदेशी कंपनी टाटा के शेयर बेचने की बात सामने आई है, जिसका विरोध टाटा संस ने किया है। आपको बता दें कि मिस्त्री परिवार का शापूरजी पालोनजी ग्रुप है, जिसे मौजूदा समय में फंड की जरुरत है। वहीं ग्रुप के पास टाटा संस के काफी शेयर हैं। जिन्हें वो कोलैट्रल के रूप में करना चाहता है।