scriptईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जिग्नेश शाह को गिरफ्तार किया | ED arrests Jignesh Shah under anti-money laundering law | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जिग्नेश शाह को गिरफ्तार किया

जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में एफटीआईएल के संस्थापक पर शिकंजा कसा

Jul 13, 2016 / 10:13 am

अमनप्रीत कौर

Jignesh Shah

Jignesh Shah

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5,600 करोड़ रुपए के नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले के मामले में एफटीआईएल के संस्थापक जिग्नेश शाह को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि शाह को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।

आज करेंगे अदालत में पेश

शाह को आज धनशोधन रोकथाम विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। शाह को पिछले साल दायर पहले आरोप पत्र में ईडी ने नामित किया था।

एफटीआईएल ने दी सफाई

गिरफ्तारी पर एफटीआईएल ने एक बयान में कहा कि हम यह नहीं समझ पा रहे कि ईडी ने इस तरह का कड़ा कदम क्यों उठाया जबकि शाह जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे थे।

20 हजार पन्नों का आरोप पत्र

पिछले साल मार्च में प्रवर्तन निदेशालय ने 67 लोगों और एनएसईएल के खिलाफ 20,000 पन्नों का आरोप पत्र दायर कर कहा था कि एनएसईएनल के धन का शोधन किया गया और इससे अवैध रूप से निजी संपत्तियां खरीदी गईं। ईडी ने हाल ही में वित्त मंत्रालय को सूचित किया था कि वह इस मामले में आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए नए कदम उठाने जा रहा है तथा इनमें से कई आरोपियों से पूछताछ भी करेगा।

Home / Business / Corporate / ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जिग्नेश शाह को गिरफ्तार किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो