कॉर्पोरेट वर्ल्ड

नीरव मोदी पर ईडी ने कसा शिकंजा, 147 करोड़ रुपए की संपत्ति की जब्त

नीरव मोदी पर ईडी ने कसा शिकंजा
13000 करोड़ रुपए की संपत्ति की जब्त
प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट 2002 की धाराओं के तहत उठाया गया कदम

Feb 26, 2019 / 04:49 pm

Dimple Alawadhi

नीरव मोदी पर ईडी ने कसा शिकंजा, 13000 करोड़ रुपए की संपत्ति की जब्त

नई दिल्ली। 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। ईडी ने बताया कि उसने फरार मोदी की सहयोगी कंपनियों की 147 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। आपको बता दें कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी जांच के घेरे में हैं। ईडी अब तक चोकसी और नीरव मोदी की 4,765 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

यह भी पढ़ें

FSSAI के नए नियमों के बाद बिगड़ेगा बीयर के शौकीनों का स्वाद, कंपनियों के लिए आई बड़ी मुसीबत


PMLA 2002 के तहत उठाया गया कदम

ये कदम कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) 2002 की धाराओं के तहत उठाया गया। एजंसी ने बयान में कहा कि, ‘ईडी ने मुंबई और सूरत में स्थित चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है, जिसमें 8 कारें, संयंत्र और मशीनरी, आभूषण, पेटिंग और अचल संपत्तियां शामिल हैं और जिनका बाजार मूल्य 147,22 करोड़ रुपए है, जो नीरव मोदी और उसके समूह की सहयोगी कंपनियों के स्वामित्व वाली हैं। इनके नाम फायरस्टार डायमंड इंटरनैशनल प्राइवेट लिमिटेड, फायरस्टार इंटरनैशनल प्राइवेट लिमिटेड, राधेशायर जूलरी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और रिदम हाउस प्राइवेट लिमिटेड हैं।’

यह भी पढ़ें

भारत ने पाकिस्तान को दिया एक और बड़ा झटका, कारोबारियों ने उठाया ये कदम


पहले भी जब्त की थी करोड़ों की संपत्ति

इससे पहले भी ईडी ने भारत और विदेशों में 1,725.36 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की थी। संपत्तियों के अलावा, ईडी ने 489.75 करोड़ रुपए का सोना, हीरा, बुलियन, आभूषण और अन्य कीमती सामान भी जब्त किए थे। ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर 15 फरवरी को उनके और अन्य के खिलाफ धन शोधन के मामले दर्ज किए थे।


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

Hindi News / Business / Corporate / नीरव मोदी पर ईडी ने कसा शिकंजा, 147 करोड़ रुपए की संपत्ति की जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.