scriptभारतीय यूट्यूबर अजय नागर को मिली बड़ी सफलता, TIME की ‘Next Generation Leaders 2019’ की सूची में हुए शामिल | Indian Youtuber Ajay Nagar named in TIME Magazine's Next Generation | Patrika News
कारोबार

भारतीय यूट्यूबर अजय नागर को मिली बड़ी सफलता, TIME की ‘Next Generation Leaders 2019’ की सूची में हुए शामिल

‘कैरीमिनाटी’ के नाम से मशहूर भारतीय यूट्यूबर अजय नागर ने टाइम मैगजीन की ‘नेक्सट जेनरेशन लीडर्स 2019’ सूची में जगह बना ली
टाइम मैगजीन की इस सूची में भारत से सिर्फ 10 लोगों को शामिल किया
टाइम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय नागर के यूट्यूब चैनल के करीब 70 लाख सब्सक्राइबर हैं

May 17, 2019 / 02:50 pm

Shivani Sharma

news

news

नई दिल्ली। ‘कैरीमिनाटी’ ( CarryMinati ) के नाम से मशहूर भारतीय यूट्यूबर अजय नागर ने टाइम मैगजीन की ‘नेक्सट जेनरेशन लीडर्स 2019’ ( Next Generation Leaders 2019 ) सूची में जगह बना ली है। टाइम मैगजीन की इस सूची में भारत से सिर्फ 10 लोगों को शामिल किया है, जिनमें से एक अजय नागर हैं। टाइम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय नागर के यूट्यूब चैनल के करीब 70 लाख सब्सक्राइबर हैं।


नागर के यूट्यूब पर हैं 70 लाख सब्सक्राइबर

टाइम ने कहा, ‘भारत में यूट्यूब के बड़े प्रशंसक हैं। 26.5 करोड़ मासिक यूजर्स के साथ भारत ने 2018 में अमरीका को पीछे छोड़ दिया था। भारत में सबसे ज्यादा यूट्यूब देखने वाले हैं। अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति और हिंदी शब्दों को बेहतरीन एवं अलग अंदाज में पेश करने के चलते नागर भारत में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले यूट्यूबर में से एक हैं।’


ये भी पढ़ें: भरत में McDonald’s के स्‍टोर बंद होने का ये है बड़ा कारण, लंबे समय से चल रहा था विवाद


नागर ने पहला वीडियो 10 साल की उम्र में डाला

अमरीकी प्रकाशन ने नागर पर कहा कि उन्होंने अपना पहला वीडियो 10 साल की उम्र में डाला था और 2016 में अपने ‘डिस्क ट्रैक’ (दूसरों पर निशाना साधते हुए रैप करना) के जरिए लोकप्रियता प्राप्त की। नागर को जनवरी में उस समय खासी लोकप्रियता मिली, जब उन्होंने ‘पीयूडीपाई’ के नाम से मशहूर स्वीडन के यूट्यूबर फेलिक्स कजेलबर्ग के खिलाफ अपना ‘डिस्क ट्रैक’ जारी किया। यह काफी वायरल हुआ था।


फिल्म का किया प्रचार

अपनी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिब फॉलआउट’ का प्रचार करने भारत की यात्रा पर गए टॉम क्रूज और हेनरी कैविल का साक्षात्कार भी नागर ने लिया था और उनका मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता के लिए उन्हें अंग्रेजी में अपना कार्यक्रम पेश करने की जरूरत नहीं है।


ये भी पढ़ें: RBI लाने जा रहा नया नियम, अब से 24 घंटे कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर


लोगों में बढ़ा लोकप्रियता

उनका मानना है कि उनकी लोकप्रियता उनकी जड़ों से जुड़े रहने की क्षमता में निहित है और उनमें पश्चिमी लोगों के लिए खुद में बदलाव लाने की कोई इच्छा नहीं रखते। नागर ने ‘टाइम’ से कहा, ‘मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि आप जो हैं बस वही रहें।’ उन्होंने कहा कि अगर आप किसी और की तरह बनना चाहेंगे, तो लोग आपको नहीं अपनाएंगे।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App
(ये न्यूज एजेंसी से ली गई है।)

Home / Business / भारतीय यूट्यूबर अजय नागर को मिली बड़ी सफलता, TIME की ‘Next Generation Leaders 2019’ की सूची में हुए शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो