कारोबार

पीयूष गोयल के ‘कटु कथन’ पर जेफ बेजोस का ‘वचन’, 2025 तक देंगे 10 लाख नौकरियां

अगले पांच साल तक हर साल दो लाख नौकरियां देंगे अमेजन चीफ
पीयूष गोयल ने कहा था, अमेजन के निवेश से नहीं होगा देश को फायदा

Jan 18, 2020 / 03:10 pm

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। अमेजन चीफ जेफ बेजोस ( Jeff Bezos ) के भारत में 7000 करोड़ रुपए के निवेश के दावे और उसके बाद पीयूष गोयल ( Piyush Goyal ) के नकारात्मक दावे के बाद जो बयान जेफ बेजोस का आया है वो देश के युवाओं और नौकरियों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए काफी राहतभरा हैं। जेफ बेजोस ने कहा है कि वो 2025 तक देश के 10 लाख लोगें को नौकरियां देंगे। यानी पांच सालों तक हर साल दो लाख नौकरियां जेफ बेजोस की ओर आएंगी। आपको बता दें कि पीयूष गोयल ने कहा था कि अमेजन के निवेश से देश को कोई फायदा नहीं होने वाला है। जब कॉरेपोरेट की ओर से इस बयान का विरोध शुरू हुआ तो उन्होंने शुक्रवार को कहा कि देश में निवेश नियमों के अनुसार होना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, तीसरी तिमाही में बनाया मुनाफे का रिकॉर्ड

कई सेक्टर्स में आएंगी जॉब्स
अमेजन की ओर से आए आधिकारिक बयान के अनुसार टेक्नॉलजी, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक नेटवर्क में निवेया किया जाएगा। कंपनी की योजना देश में दस लाख नौकरियां पैदा करने की है। यह सभी रोजगार पूरी तरह से नए होंगे, इनमें उन 7 लाख रोजगार को शामिल नहीं किया जाएगा जो पिछले 6 साल में उसके किए निवेश से पैदा हुए हैं। आने वाले 10 लाख रोजगार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह के होंगे। कंपनी के अनुसार कंपनी प्रयास करेगी कि मनोरंजन सामग्री निर्माण, रीटेल, लॉजिस्टिक और मैन्युफैक्चरिंग आदि सभी क्षेत्रों में भी नई नौकरियां आएंगी।

यह भी पढ़ेंः- कर्ज ना चुकाने पर अब विजय माल्या का बिकेगा फ्रांस का ‘महल’

अमेजन करेगी 7000 करोड़ रुपए खर्च
बेजोस ने बुधवार को कहा था कि वह भारत में 7,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेंगे ताकि एसएमई को ऑनलाइन लाने में मदद की जा सके। उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी। यहां अमेजन संभव कार्यक्रम में बेजोस ने घोषणा की कि अमेजन एसएमबी को डिजिटल बनाने के लिए देश में एक अरब डॉलर का निवेश करेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि ई-कॉमर्स कंपनी अपनी वैश्विक पहचान का इस्तेमाल भारत में बने सामानों के निर्यात के लिए करेगी। कंपनी 2025 तक 10 अरब डॉलर मूल्य के भारतीय वस्तुओं का निर्यात करेगी।

Home / Business / पीयूष गोयल के ‘कटु कथन’ पर जेफ बेजोस का ‘वचन’, 2025 तक देंगे 10 लाख नौकरियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.