scriptरुपया 28 महीने बाद 68 रुपए प्रति डॉलर से नीचे | Rupee hits 28-month low of 67.92 per US dollar | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

रुपया 28 महीने बाद 68 रुपए प्रति डॉलर से नीचे

घरेलू शेयर बाजार के दो फीसदी से ज्यादा फिसलने से रुपए में गिरावट रही

Jan 20, 2016 / 01:59 pm

अमनप्रीत कौर

Rupee

Rupee

मुंबई। शेयर बाजार में भारी गिरावट तथा बैंकों और तेल आयातकों की डॉलर लिवाली से बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 3 सितंबर 2013 के बाद पहली बार 68 रुपए प्रति डॉलर से नीचे लुढ़क गया। मंगलवार को तीन पैसे की तेजी के साथ 67.65 रुपए प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया 20 पैसे टूटकर 67.85 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआत में ही 67.84 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह 68.07 रुपए प्रति डॉलर तक फिसल गया।

बाद में कुछ वापसी करते हुए यह 68.04 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार के दो फीसदी से ज्यादा फिसलने से रुपए में गिरावट रही। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की नरमी से इसकी गिरावट पर कुछ अंकुश रहा।

Home / Business / Corporate / रुपया 28 महीने बाद 68 रुपए प्रति डॉलर से नीचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो