scriptअल्ट्राटेक का मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़ा | Ultratech Cement Q4 net jumps 11% | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

अल्ट्राटेक का मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़ा

अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध मुनाफा वित वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 722.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गया

Apr 25, 2016 / 03:27 pm

अमनप्रीत कौर

Ultratech

Ultratech

मुंबई। आदित्य बिड़ला समूह की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का समग्र शुद्ध मुनाफा वित वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 9.95 प्रतिशत बढ़कर 722.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2014-15 की समान तिमाही में उसे 657.20 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने सोमवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद परिणामों की घोषणा की। उसने बताया कि आलोच्य तिमाही में उसका कुल राजस्व बढ़कर 6958.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह 2014-15 की अंतिम तिमाही के 6647.53 करोड़ रुपए की कुल आय से 4.68 प्रतिशत अधिक है।

निदेशक मंडल ने 95 प्रतिशत अंतिम लाभांश की भी मंजूरी दी है। इस प्रकार 10 रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर शेयरधारकों को 9.50 रुपए का लाभांश मिलेगा। उसने बताया कि लाभांश वितरण कर समेत लाभांश के मद में कंपनी पर 313.78 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी को 2285.58 करोड़ रुपए का समग्र मुनाफा हुआ, यह वित्त वर्ष 2014-15 के 2098.34 करोड़ रुपए के लाभ की तुलना में 8.92 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान उसकी कुल आमदनी 24690.06 करोड़ रुपए की तुलना में 4.37 प्रतिशत बढ़कर 25770.12 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

Home / Business / Corporate / अल्ट्राटेक का मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो