script2017 में आर्इफोन आैर आर्इपैड के लिए होगा वायरलैस चार्जर | 2017 apple iphone and ipad can have wireless charger | Patrika News
टेक्नोलॉजी

2017 में आर्इफोन आैर आर्इपैड के लिए होगा वायरलैस चार्जर

पिछले साल आई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी iPhone 7 में 3.5mm का जैक खत्म कर सकती है।

Jan 31, 2016 / 11:11 am

apple iphone

apple iphone


एप्पल 2017 में आईफोन और आईपैड के लिए वायरलेस चार्जर लॉन्च कर सकता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अमेरिकी और एशियन टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिल कर अपने नए डिवाइस के लिए वायरलेस चार्जर्स डेवलप कर रही है।

एप्पल ने 2010 में एक पेटेंट एप्लिकेशन तैयार किया था। इसमें iMac पर्सनल कंप्यूटर्स का यूज करके 1 मीटर दूर रखे डिवाइस को नियर फील्ड मैग्नेटिक रेजोनेंस के जरिए एप्पल वॉच को चार्ज करने की टेक्नॉलोजी डेवलप की गई।

गौरतलब है कि सैमसंग सहित कुछ कंपनियां अपने स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग दे रही हैं। ऐसे में इस टेक्नॉलोजी में एप्पल खुद को पीछे नहीं रखना चाहता।

पिछले साल आई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी iPhone 7 में 3.5mm का जैक खत्म कर सकती है। इसके अलवा कंपनी अगले आईफोन में हाई स्पीड कनेक्टिविटी के लिए लाईफाई टेक्नोलॉजी यूज कर सकती है।

Home / Technology / 2017 में आर्इफोन आैर आर्इपैड के लिए होगा वायरलैस चार्जर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो