scriptफेसबुक या व्हाॅट्सएप अकाउंट हैक होने के संकेेत आैर उपाय | how to know facebook account hack and get rid of it | Patrika News
टेक्नोलॉजी

फेसबुक या व्हाॅट्सएप अकाउंट हैक होने के संकेेत आैर उपाय

फेसबुक से आप अपने दोस्तों के साथ संपर्क में बने रह सकते हैं। अपने पोस्ट द्वारा आप अपनी लेटेस्ट जानाकारियां पोस्ट कर सकते हैं ताकि आपको जानने वाले उससे अपडेट रहें।

पन्नाAug 01, 2016 / 03:17 pm

Kamlesh Sharma

facebook

facebook

फेसबुक से आप अपने दोस्तों के साथ संपर्क में बने रह सकते हैं। अपने पोस्ट द्वारा आप अपनी लेटेस्ट जानाकारियां पोस्ट कर सकते हैं ताकि आपको जानने वाले उससे अपडेट रहें। लेकिन हो सकता है कि आपके अकाउंट को हैक कर लिया गया हो आपकी जानकारी के बिना ही आपके दोस्तों को आपकी आेर से परेशान करने वाले मैसेज पोस्ट कर दिए जाएं। सबसे दुखद बात तब होगी जब आपको इसकी जानकारी ही न मिल पाए आैर आपकी इमेज को नुकसान होना जारी रहे। लीजिए पेश हैं कुछ एेसे महत्वपूर्ण संकेत जिनसे पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट हैक किया गया है। 
लाॅन इन नहीं कर पा रहे हैं। अगर एेसा हो रहा है तो अपने प्रोफाइल पेज पर हैल्प लिंक दबाएं। इसके बाद फेसबुक बेसिक्स क्लिक करें आैर मैनेज याॅवर अकाउंट सेक्शन में देखें। अब लाॅगइन एंड पासवर्ड सलेक्ट करें आैर इसके बाद सेक्योर्ड अ हैक्ड अकाउंट दबा कर सिक्योर इट हेयर क्लिक करें। 
फेसबुक आपकी आर्इडेंटिटी वेरिफार्इ कर पासवर्ड को रिसेट कर देगा। दोस्त शिकायत कर रहे हैं। अगर आपके दोस्त आपकी पोस्ट को लेकर शिकायतें करते हैं कि उनमें विज्ञापन ज्यादा होते हैं या वे अजीबोगरीब होती हैं तो समझ लेना कि किसी ने आपका अकाउंट हैक कर लिया है। 
एेसे में अपना पासवर्ड बदलें। इसके लिए प्रोफाइल के टाॅप राइट काॅर्नर में अकाउंट सेटिंग्स क्लिक करें। इसके बाद पासवर्ड सेक्शन क्लिक करें। यहां आपको करंट पासवर्ड देकर आपसे नया पासवर्ड मांगा जाएगा। अजीब एक्सेस लोकेशन। फेसबुक हमेशा आपकी करंट लोकेशन को दिखाता है। अगर यह आपको गलत लोकशन दिखाने लगे आैर आपको एेसा र्इमेल भेजे कि आप गलत इलाके से लाॅगइन कर रहे हैं तो समझ लेना कि आपका अकाउंट हैक हो चुका है। 
एेसे में आप सिक्योरिटी टैब चैक करें। यह आपके अकाउंट सेटिंग्स लिंक के नीचे डिस्प्ले होता है। यह प्रोफाइल पेज के बाएं टाॅप काॅर्नर में होता है। यहां दिया गया एक्टिव सेशन सैक्शन आपकी एक्टिविटी संबंधी लोकशन दिखाएगा। अगर आपको कोर्इ एेसा शहर नजर आता है जहां आप नहीं गए हों तो अपना पासवर्ड रिसेट करें। कंप्यूटर की समस्या। 
अगर आपका कंप्यूटर धीमा पड़ गया है या इसमें अजीबोगरीब विज्ञापन पाॅप अप कर रहे हैं तो समझ लीजिएगा कि आपके कंप्यूटर को हैक कर लिया गया है। हो सकात है कि यह फेसबुक के माध्याम से ही किया गया हो। आपको अब फेसबुक पासवर्ड रिसेट करना होगा।

Home / Technology / फेसबुक या व्हाॅट्सएप अकाउंट हैक होने के संकेेत आैर उपाय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो