script1.25 करोड़ कोविड टेस्ट करने वाला देश का पहला बना यूपी, सीएम योगी ने कहा यह | 1.25 corona tests in UP cm yogi statement | Patrika News
लखनऊ

1.25 करोड़ कोविड टेस्ट करने वाला देश का पहला बना यूपी, सीएम योगी ने कहा यह

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यूपी 1.25 करोड़ कोविड टेस्ट (Covid Test) करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

लखनऊOct 15, 2020 / 07:03 pm

Abhishek Gupta

cm yogi adityanath

सीएए के समर्थन में रैली कल,योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज आएंगे, चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यूपी 1.25 करोड़ कोविड टेस्ट (Covid Test) करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। बुधवार को 1,54,163 कोविड टेस्ट किए गए, जिसके बाद प्रदेश में टेस्टिंग की कुल संख्या अब 1,25,09,210 हो गई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश ने कल, कोविड-19 की टेस्टिंग में नया बैंच मार्क स्थापित करते हुए सवा करोड़ का आकड़ा पार किया है। प्रदेश में 30 सितम्बर, 2020 को कुल टेस्टिंग में एक करोड़ का आकड़ा पार किया था। अक्टूबर के15 दिनों में 25 लाख और टेस्ट किए गए।
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव व पत्नी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती

आज आए 2,728 नए मामेल-

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2,728 नए मामले आए हैं। तो वहीं पिछले 24 घंटे में 3239 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक कुल 4,04,545 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए। रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 90.42 प्रतिशत हो गया है। वहीं यूपी में 36,295 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। एक्टिव केसों में पिछले चार सप्ताह में 47 प्रतिशत की कमी आई है। होम आइसोलेशन में 16,995 लोग हैं। अब तक कुल 2,48,045 लोगों ने होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त की है। जिनमें 2,31,050 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। प्रदेश के 1,40,456 क्षेत्रों में 4,19,563 सर्विलांस टीम दिवस के माध्यम से 2,70,97,661 घरों की 13,37,13,142 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। ई-संजीवनी के माध्यम से 2,577 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 1,39,830 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया है।
ये भी पढ़ें- कोरोना को-वैक्सीन से जुड़ी बड़ी खबर, यूपी में टल गया आखिरी ट्रायल, सीएम ने दी थी मंजूरी

सीएम योगी ने कहा यह-

सीएम योगी ने कहा कि हम सभी सामान्य सी दिखने वाली स्वच्छता की आदतों को अपनाकर एक स्वस्थ एवं आरोग्यपूर्ण जीवन जी सकते हैं। हाथ धोना हमारे व्यवहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हाथ धोने का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को दुनिया ‘वर्ल्ड हैंडवाश डे’ के रूप में मनाती है। सीएम ने कहा कि स्वच्छता के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक जुड़ेगा और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व हाथ धोने की आदत कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, इसे जारी रखें।

Home / Lucknow / 1.25 करोड़ कोविड टेस्ट करने वाला देश का पहला बना यूपी, सीएम योगी ने कहा यह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो