scriptसीएम योगी ने देर रात किया बड़ा प्रशासनिक उलटफेर, 10 IAS अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट | 10 IAS officer transfer by Yogi Adityanath in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी ने देर रात किया बड़ा प्रशासनिक उलटफेर, 10 IAS अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार की देर रात 10 आईएएस (IAS Transfer List) अधिकारियों का तबादले कर दिया।

लखनऊFeb 02, 2021 / 10:56 am

नितिन श्रीवास्तव

सीएम योगी ने देर रात किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

सीएम योगी ने देर रात किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार की देर रात 10 आईएएस अधिकारियों (IAS Transfer List) का तबादले कर दिया। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार को हटाकर औद्योगिक विकास विभाग भेजा गया है। साथ ही ऊर्जा में अपर मुख्य सचिव व पॉवर कार्पोरेशन के चेयरमैन के पद पर अलग-अलग अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक विभाग के मंत्री श्रीकांत शर्मा से उनकी न बनने की वजह से इनका विभाग बदला गया है। अब कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं पॉवर कार्पोरेशन और ऊर्जा से जुड़े अन्य निगमों के चेयरमैन व एमडी के पद पर एम. देवराज को तैनाती दे दी गई है। हालांकि अरविंद कुमार को महत्वपूर्ण विभाग औद्योगिक विकास विभाग और आईटी एवं इलेक्ट्रानिक का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।
इनका भी हुआ तबादला

इसके अलावा अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल को वित्त विभाग से हटा दिया गया है। संजीव मित्तल के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं कि वह वित्तीय प्रस्तावों पर अड़ंगा लगा रहे थे। इन्हें राज्य कर यानी वाणिज्य कर विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही एस. राधा चौहान को अपर मुख्य सचिव वित्त एवं वित्त आयुक्त की नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। एस. राधा के पास महिला कल्याण और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का अब अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
इनके भी बदले विभाग

साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्हें सचिव मुख्यमंत्री के साथ व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इसी तरह अपर मुख्य सचिव, आवास दीपक कुमार से नगर विकास विभाग ले लिया गया है। अब चिकित्सा शिक्षा से हटाए गए रजनीश दुबे को नगर विकास विभाग का अपर मुख्य सचिव बना दिया गया है। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में अपर मुख्य सचिव के नियंत्रण में काम कर रहे प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वितीय अब चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।

Home / Lucknow / सीएम योगी ने देर रात किया बड़ा प्रशासनिक उलटफेर, 10 IAS अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो