scriptयूपी में कोरोना से पिछले एक महीने में हुईं 2286 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 4.10 लाख | 2286 corona patients death in last month Coronavirus in UP | Patrika News
लखनऊ

यूपी में कोरोना से पिछले एक महीने में हुईं 2286 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 4.10 लाख

Coronavirus in UP: इससे पहले मार्च से लेकर तीन सितंबर तक कोरोना वायरस ने 3,691 लोगों की जान ली थी।

लखनऊOct 04, 2020 / 08:03 am

नितिन श्रीवास्तव

यूपी में कोरोना से पिछले एक महीने में हुईं 2,286 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 4.10 लाख

यूपी में कोरोना से पिछले एक महीने में हुईं 2,286 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 4.10 लाख

लखनऊ. coronavirus in UP: यूपी में पिछले एक महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण से 2,286 मरीजों की जान गई है। इससे पहले मार्च से लेकर तीन सितंबर तक इस वायरस ने 3,691 लोगों की जान ली थी। यानी अब तक हुई कुल 5,977 में से 38 फीसद की मौत पिछले महीने भर में हुई। वहीं शनिवार को राज्य में 1.53 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 2.3 फीसद यानी 3,665 लोग संक्रमित पाए गए। इसी के साथ कोरोना की चपेट में आने वालों की कुल संख्या अब 4.10 लाख हो गई है। इसमें 3.56 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट भी बढ़कर 86.89 प्रतिशत पहुंच गया है।
एक्टिव केस घटे

उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस घटकर अब 47,823 हो गए हैं। इन मरीजों में से 22,329 लोग होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 3,604 रोगी प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। फिलहाल रिकवरी रेट बढ़ने से मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट हो रही है। अब तक 3.98 लाख मेडिकल टीम द्वारा अब तक 12.85 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। साथ ही प्रदेश में अब तक 1.05 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। आपको बता दें कि देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट यूपी में ही हुए हैं।

Home / Lucknow / यूपी में कोरोना से पिछले एक महीने में हुईं 2286 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 4.10 लाख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो