scriptफैसलाः यूपी में 28 नई नगर पंचायतों का गठन, नगर निकायों की संख्या भी बढ़ी, देखें लिस्ट | 28 nagar pachayat and 2 nagar nigam extention in UP | Patrika News
लखनऊ

फैसलाः यूपी में 28 नई नगर पंचायतों का गठन, नगर निकायों की संख्या भी बढ़ी, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश में 28 नई नगर पंचायतों का गठन कर दिया गया है। साथ ही गोरखपुर व वाराणसी नगर निगमों समेत कुल 21 नगर निकायों के सीमा विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

लखनऊDec 22, 2020 / 03:56 pm

Abhishek Gupta

cm yogi

लखनऊ म्यूसिपल कॉरपोरेशन बॉन्ड लॉन्च करने वाला पहला शहर।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 28 नई नगर पंचायतों का गठन कर दिया गया है। साथ ही गोरखपुर व वाराणसी नगर निगमों समेत कुल 21 नगर निकायों के सीमा विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इनमें 12 नगर पंचायत और 9 नगर पालिका परिषद भी शामिल हैं। सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में इन पर फैसला लिया गया, जिसके बाद अब प्रदेश में नगर निकायों की संख्या बढ़कर 735 हो गई है। जिन 28 नई नगर पंचायतों का गठन हुआ है उनमें खिरौनी-सचित्तागंज व कुमारगंज (अयोध्या), रामसनेही घाट (बाराबंकी), असोथर (फतेहपुर), कंचौसी (कानपुर देहात), चरवा (कौशांबी), रामगंज (प्रतापगढ़), ढकवा (प्रतापगढ़), सूजाबाद (वाराणसी), महमूदपुरमाफी (मुरादाबाद), सैदनगली (अमरोहा), जवां सिंकन्दरपुर, गभाना, चौक (महराजगंज), टप्पल व बरौली (अलीगढ़), मऊ (चित्रकूट), कैसरगंज (बहराइच), राजेसुल्तानपुर व जहांगीरगंज (अंबेडकर नगर), रतसड़कला (बलिया), कप्तानगंज, मुंडेरवा व नगर बाजार व गणेशपुर (बस्ती), रटौल (बागपत), अचलगंज (उन्नाव), कलान (शाहजहांपुर) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- अयोध्या की मस्जिद की जानें 10 बड़ी बातें, छह माह में हो सकती है तैयार

सीमा विस्तार-
सीमा विस्तार की बात करें तो वाराणसी नगर निगम की सीमा में 9 राजस्व ग्रामों को शामिल करते हुए सीमा का विस्तार किया गया है। वहीं गोरखपुर नगर निगम में एक राजस्व ग्राम को शामिल करते हुए सीमा विस्तार किया गया है। नगर विकास विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, 77 राजस्व गावों को शामिल करते हुए 12 नगर पंचायतों का सीमा विस्तार किया गया है। 276 राजस्व गांवों को शामिल करते हुए 28 नई नगर पंचायतों का गठन किया गया है। इसके साथ ही 102 राजस्व गांवों को शामिल करते हुए नौ नगर पालिका परिषदों की सीमा बढ़ाई गई है।
ये भी पढ़ें- विकास दुबे के भाई ने पुलिस को दिया चकमा, कोर्ट से हुआ फरार

सीमा विस्तार में यह भी शामिल-

नगर पालिका परिषद- नवाबगंज (बाराबंकी) बहराइच, चित्रकूट, कन्नौज, भदोही, जायस (अमेठी), पुखरायां (कानपुर देहात), गौरा बरहज (देवरिया), मारहरा (एटा)।
नगर पंचायतें- हरगांव (सीतापुर), परशदेपुर (रायबरेली), औरास (उन्नाव), गोलाबाजार (गोरखपुर), बबेरू, नरैनी व तिंदवारी (बांदा), कुलपहाड़ (महोबा), ओबरा व चोपन (सोनभद्र), हरैया (बस्ती), रामपुरा (जालौन)

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y7zeg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो