scriptमुख्यमंत्री  के निर्देश पर स्वाधीनता दिवस पर रिहा होंगे 73 बंदी | 73 prisoners will be released in independence day August 15 | Patrika News
लखनऊ

मुख्यमंत्री  के निर्देश पर स्वाधीनता दिवस पर रिहा होंगे 73 बंदी

Prisoners from : मेरठ, कानपुर नगर, मुरादाबाद, अलीगढ़, बरेली, हमीरपुर, चित्रकूट, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, मथुरा, अयोध्या, आगरा, उन्नाव, उरई, हरदोई, फतेहगढ़, लखनऊ, कन्नौज, सीतापुर, गोंडा, सोनभद्र, झांसी, गाजियाबाद व रायबरेली

लखनऊAug 14, 2019 / 05:37 pm

Anil Ankur

1

jail

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को प्रदेश के कारागारों में निरूद्व 73 सिद्वदोष बंदियों की रिहाई किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के कारागारों में निरूद्व ऐसे सिद्वदोष बंदी जो न्यायालय द्वारा दी गयी सजा पूरी कर चुके है, लेकिन अर्थदण्ड न जमा कर पाने के कारण रिहा नही हो पा रहे थे, उनको मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर चिन्हित कर उनकी रिहाई के प्रयास किये गये है।
अपर मुख्य सचिव, गृह एवं कारागार अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा इस संबंध में पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें को आवश्यक निर्देश जारी किये गये है। 15 अगस्त को रिहा किये जाने वाले कैदी क्रमशः मेरठ, कानपुर नगर, मुरादाबाद, अलीगढ़, बरेली, हमीरपुर, चित्रकूट, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, मथुरा, अयोध्या, आगरा, उन्नाव, उरई, हरदोई, फतेहगढ़, लखनऊ, कन्नौज, सीतापुर, गोंडा, सोनभद्र, झांसी, गाजियाबाद व रायबरेली जिलों के कारागारों मे निरूद्ध है।
शासन द्वारा यह भी निर्देश दिये गये हैै कि जुर्माना जमा कराये जाने से पूर्व स्वयं सेवी संस्था/क्लब/ट्रस्ट की वैधानिक पवित्रता की जांच अवश्य कर ली जाये।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो