लखनऊ

इस कांग्रेसी नेता ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- मैं उनसे सहमत

– कांग्रेसी नेता ने 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालकिले से दिये गये भाषण का किया समर्थन- कल्कि आश्रम के पीठाधीश्वर व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान हो रहा वायरल

लखनऊAug 16, 2019 / 05:39 pm

Hariom Dwivedi

इस कांग्रेस नेता ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- मैं उनसे सहमत

लखनऊ. राजधानी लखनऊ से कांंग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े कल्कि आश्रम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 15 अगस्त को लालकिले से दिये भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) का मुद्दा उठाया था। कृष्णम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री की इस बात से सहमत हूं। इस पर विपक्षी दलों को भी उनका साथ देना चाहिए। कृष्णम का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पक्ष-विपक्ष को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

…तो मोदी सरकार का अगला टारगेट जनसंख्या नियंत्रण होगा? 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री के भाषण के बाद चर्चाओं का दौर शुरू

शुक्रवार को प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘जनसंख्या नियंत्रण’ जरूरी है। मैं प्रधानमंत्री की बात से सहमत हूं, इस मुद्दे पर विपक्ष को भी साथ देना चाहिये। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रमोद कृष्णम ने पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया है। इससे पहले कांग्रेस नेता ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस देशभक्त पार्टी है और उसे राष्ट्र के साथ खड़ा रहना चाहिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.