लखनऊPublished: Mar 20, 2021 10:47:12 am
Neeraj Patel
- कई सरकारी योजनाओं को लेने के लिए भी इस्तेमाल होता है राशन कार्ड
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. अगर आप अपने राशन कार्ड में अपने घर के सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड में घर के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकेंगे। बता दें कि राशन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसके जरिए गरीबों को सस्ते में राशन मिलता है। साथ ही यह कई सरकारी योजनाओं को लेने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। कई बार लोगों को राशन कार्ड में नाम जुड़वाने में काफी मुश्किल होती है, लेकिन आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम आसानी से दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको यह तरीके अपनाने होंगे। भारत सरकार ने अब उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू कर दिया है। इस योजना के बाद आप ऑनलाइन भी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं और सरकारी योजना का पूरा फायदा ले सकते हैं।