scriptराशन कार्ड में ऑनलाइन जोड़ सकते हैं नए सदस्य का नाम, करना होगा यह काम | Add new member name can online in ration card | Patrika News
लखनऊ

राशन कार्ड में ऑनलाइन जोड़ सकते हैं नए सदस्य का नाम, करना होगा यह काम

– कई सरकारी योजनाओं को लेने के लिए भी इस्तेमाल होता है राशन कार्ड

लखनऊMar 20, 2021 / 10:47 am

Neeraj Patel

1_5.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. अगर आप अपने राशन कार्ड में अपने घर के सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड में घर के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकेंगे। बता दें कि राशन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसके जरिए गरीबों को सस्ते में राशन मिलता है। साथ ही यह कई सरकारी योजनाओं को लेने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। कई बार लोगों को राशन कार्ड में नाम जुड़वाने में काफी मुश्किल होती है, लेकिन आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम आसानी से दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको यह तरीके अपनाने होंगे। भारत सरकार ने अब उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू कर दिया है। इस योजना के बाद आप ऑनलाइन भी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं और सरकारी योजना का पूरा फायदा ले सकते हैं।

बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए –
– घर के मुखिया का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों)
– बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
– बच्चे के माता पिता दोनों का आधार कार्ड

घर में शादी के बाद आई बहू का नाम जुड़वाने के लिए –
– महिला का आधार कार्ड
– मैरिज सर्टिफिकेट (शादी का प्रमाणपत्र)
– पति का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों)
– पहले माता-पिता के घर में जो राशन कार्ड था उसमें से नाम हटाने का प्रमाण पत्र

ऐसे जुड़वाएं ऑनलाइन नाम

1. सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
2. अपने राज्य की वेबसाइट पर लॉग इन करें।
3. यहां यूपी (https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx) की साइट का लिंक दिया गया है।
4. अब आपको लॉगइन आईडी बनानी होगी, अगर पहले से लोगों आईडी है तो उससे लॉग इन कर लें।
5. वेबसाइट के होम पेज पर, नए सदस्य का नाम जोड़े विकल्प दिखाई देगा।
6. इस पर क्लिक करके, न्यू फॉर्म ओपन हो जाएगा।
7. यहां अपने परिवार के नए सदस्य की सभी जानकारी को सही-सही भरें।
8. फॉर्म के साथ आपको जरुरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
9. फॉर्म सब्मिट के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसके द्वारा आप इसी पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते है।
10. फॉर्म और दस्तावेज को अधिकारी चेक करेंगे. अगर सब सही रहा तो आपके फॉर्म को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और पोस्ट के जरिए राशन कार्ड आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।

नजदीकी खाद्य आपूर्ति केंद्र के जरिए भी जुड़वा सकते हैं नाम

1. इसके लिए आपको अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति केंद्र में जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा।
2. वहां आपको नए सदस्य का नाम जुड़वाने वाला फॉर्म लेना होगा।
3. फॉर्म में सभी डिटेल जानकारी को फिल करें।
4. दस्तावेज के साथ फॉर्म को विभाग में जमा कर दें।
5. आपको यहां कुछ आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
6. फॉर्म जमा होने के बाद अधिकारी आपको एक रिसिप्ट देंगे, जिसे संभाल कर रखें।
7. इस रिसिप्ट के जरिए आप ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
8. अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करेंगें और डॉक्यूमेंट का सत्यापन के बाद आपका राशन आपको मिल जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो