दूध से जुड़े उत्पाद भी होंगे महंगे पराग का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में इजाफा करना पड़ा है। वहीं अमूल के एमडी डॉ. आर एस सोढ़ी का कहना है कि इनपुट और प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया गया है। दूध की कीमतों बढ़ने के बाद दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल सकती है। पनीर, मक्खन, घी, लस्सी, छाछ और आइसक्रीम के दाम में भी इजाफा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: पशु प्रेम की अनूठी मिसाल, सात समंदर पार अमेरिका में होगा झांसी के नेत्रहीन डॉग का इलाज ये भी पढ़ें: कोविड प्रोटोकॉल के साथ निकाली जाएगी कांवड़ यात्रा, जरूरी होगी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट