scriptपीएम मोदी के हमले के बाद अखिलेश यादव ने तुरंत किया पलटवार, कहा- चाहे जितना लम्बा भाषण दें.. | Akhilesh backlash at PM Modi after he attacks on him and Mayawati | Patrika News
लखनऊ

पीएम मोदी के हमले के बाद अखिलेश यादव ने तुरंत किया पलटवार, कहा- चाहे जितना लम्बा भाषण दें..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विपक्ष और खासतौर पर समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर जमकार हमला बोला.

लखनऊJan 09, 2019 / 09:35 pm

Abhishek Gupta

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विपक्ष और खासतौर पर समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर जमकार हमला बोला। गेस्ट हाउस कांड जैसी बातों को भी उन्होंने मंच से अपने संबोधन में कहा। इससे नाखुस सपा अध्यक्ष ने तुरंत उन्हें जवाब दिया है। जारी किए गए बयान में अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री जी सभी ‘कन्फ्यूज्ड‘ हैं। उन्होंने दो-दो शपथ ले रखी है एक आर.एस.एस. की और दूसरी संविधान की। भाजपा सरकार एक तरफ आरक्षण की बात करने लगी है, दूसरी तरफ नौकरी के अवसर कम हो गए हैं। सरकारी बैंकों से कर्ज लेकर विदेश भागे उद्योगपतियों को भारत लाएंगे या नहीं, इस पर भी संशय है। अपनी कोई योजना तो ला नहीं पाए, प्रधानमंत्री जी समाजवादी सरकार में जो विकास कार्य हुए थे उनका ही फिर उद्घाटन कर रहे हैं। वह समझते है देश को कन्फ्यूज्ड किया जा सकता है। अब जनता ने भी तय कर लिया है कि इस बार भाजपा को ही फ्यूज्ड कर देंगे।
ये भी पढ़ें- खेत में जेसीबी से हो रही थी खुदाई, तभी निकलीं ऐसी चीजें कि आनन-फानन में बुलानी पड़ गई पुलिस

जब-जब हुईं पीएम मोदी की जनसभाएं छात्रों-नौजवानों की जान पर बन आई-
प्रधानमंत्री जी की सभाओं से पूर्व जो कुछ होता है वह जाहिर करता है कि सत्ता में बैठे लोगों का अहंकार कितना बढ़ गया है। सिर्फ इस आशंका में कि कहीं नौजवान छात्र-छात्रायें काला झंडा न दिखा दें इसके लिए न केवल उनकी गिरफ्तारी की जाती बल्कि जेलों में भी यातनाएं दी जाती है। किसान भी अब मार से नहीं बच रहे हैं। उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन का अधिकार विपक्ष का है। लेकिन जब-जब भी प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की सार्वजनिक सभाएं होती हैं तो छात्रों-नौजवानों की जान पर बन आती है। छात्राओं तक को बख्शा नहीं जाता है। यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पहली बार गेस्ट हाउस कांड का जिक्र कर अखिलेश-मायावती पर साधा निशाना, दिया बड़ा बयान

देश ने नया प्रधानमंत्री चुनने का मन बना लिया है-

जनता में भाजपा के झूठ और फरेब से इतना आक्रोश है कि अब सभी ने सन् 2019 में नया प्रधानमंत्री चुनने का मन बना लिया है। जनता के इस निर्णय को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ भाजपा को अपने काले कारनामों के लिए जवाबदेह बनाएंगे। जनता को बरगलाने, भटकाने और बहकाने में अब भाजपा किसी भी तरह सफल नहीं हो सकेगी। गठबंधन की आहट होते ही प्रधानमंत्री जी की बौखलाहट और भविष्य को लेकर घबराहट उनके हावभाव में झलकने लगी है। अब प्रधानमंत्री जी अपनी सभाओं में चाहे जितना लम्बा भाषण दें, लुभावने वादे करें, जनता उन पर विश्वास करने वाली नहीं है।

Home / Lucknow / पीएम मोदी के हमले के बाद अखिलेश यादव ने तुरंत किया पलटवार, कहा- चाहे जितना लम्बा भाषण दें..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो