scriptराज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को मिला फ्लैट और विला,अखिलेश बोले- जिसको आगे बढ़ाओ वही… | Akhilesh yadav says who MLAs cross voted in Rajya Sabha elections got flats and villas | Patrika News
लखनऊ

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को मिला फ्लैट और विला,अखिलेश बोले- जिसको आगे बढ़ाओ वही…

Akhilesh Yadav News: सपा अध्यक्ष अखिलेश ने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जिसको भी आगे बढ़ाओ वही आंख दिखाता है।

लखनऊMar 02, 2024 / 04:59 pm

Anand Shukla

Rajya Sabha elections Akhilesh yadav says who MLAs cross voted in got flats and villas

Akhilesh Yadav Says Who MLAs Cross Voted in Rajya Sabha Elections Got Flats And Villas

Akhilesh Yadav News: लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय पर समाजवादी युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, समाजवादी छात्रसभा और यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक करके जरुरी दिशा निर्देश दिए। वहीं, मीडिया से बात करते हुए सपा छोड़कर जाने वाले नेताओं पर अखिलेश यादव ने तंज कसा।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जिसको आगे बढ़ाओ वही आंख दिखाने लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि हर लोकसभा सीट पर भाजपा का लाख वोट कम हो गया है। अब उसे सभी 80 सीटों पर हराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
 

बीजेपी और आरएलडी का गठबंधन से होगी राह आसान, जातीय फार्मूला से योगी मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह


अखिलेश यादव ने आगे कहा कि राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों को फ्लैट और विला दिए गए हैं। वहीं, असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार उतारने पर अखिलेश ने कहा कि पहली बार तो वे उम्मीदवार उतारे नहीं हैं। वे टिकट की मांग रहे हैं। गठबंधन में टिकट दे देकर हम ही धोखा खा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव की आहट को देखते अखिलेश यादव ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से चुनाव में पूरी तरह लग जाने को कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में 9 से ज्यादा पेपर लीक हुए, क्योंकि अगर नौकरी देनी पड़ती तो आरक्षण भी देना होगा। शिक्षक भर्ती, पुलिस भर्ती, भाजपा की धांधली की शिकार हुई है।

Hindi News/ Lucknow / राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को मिला फ्लैट और विला,अखिलेश बोले- जिसको आगे बढ़ाओ वही…

ट्रेंडिंग वीडियो