scriptअमेठी से कांग्रेस को जवाब देंगे अमित शाह, ये है प्लान | Amit shah to attack congress in amethi visit | Patrika News
लखनऊ

अमेठी से कांग्रेस को जवाब देंगे अमित शाह, ये है प्लान

बेटे की कंपनी के मुनाफे को लेकर सवालों के घेरे में घिरे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अमेठी से अपने विरोधियों को जवाब देंगे।

लखनऊOct 09, 2017 / 08:37 pm

Prashant Srivastava

amit shah

amit shah son scam, amit shah son company, the wire amit shah, 7th Central Pay Commission (CPC) and Defence Forces‬, ‪Pay Commission‬‬, ‪‪Anupam Kher‬, ‪Film and Television Institute of India‬, ‪Gajendra Chauhan‬, ‪Kirron Kher‬, jay shah wikipedia, amit shah son jay shah wedding, amit shah son scam fake, congress blame illegle, jabalpur news bulletin,

लखनऊ. बेटे की कंपनी के मुनाफे को लेकर सवालों के घेरे में घिरे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अमेठी से अपने विरोधियों को जवाब देंगे। सूत्रों की मानें तो इसके लिए योजना तैयार हो चुकी है। कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले अमेठी में अमित शाह बड़ी सेंध लगा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो आगामी दस अक्टूबर को अमेठी में अमित शाह की मौजूदगी में राहुल के करीबी माने जानें वाले कई कांग्रेसी
नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक जंग बहादुर सिंह समेत कई कांग्रेसी नेताओं की बीजेपी में शामिल होने की पुख्ता जानकारी है। बता दें कि आगामी 10 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कांग्रेस के गढ़ अमेठी में कई नई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वह कांग्रेस औऱ राहुल गांधी पर भी निशाना साधेंगे।
सीतापुर भी जाएंगे

अमित शाह बीजेपी सरकार के काम गिनाकर कांग्रेस को जवाब देंगे। वह अमेठी के अलावा सीतापुर भी जाएंगे। मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अमेठी पहुंचेंगे। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि अमित शाह सुबह 10 बजे चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ से हेलीकाप्टर से सुबह 11 बजे सम्राट साइकिल फैक्ट्री ग्राउन्ड अमेठी पहुंचेंगे। फिर अमेठी में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर 01.30 बजे सीतापुर में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे।
पार्टी के 51 जिला कार्यालयों का शिलान्यास करेंगे

अमित शाह सीतापुर से भाजपा के 51 जिला कार्यालयों का शिलान्यास करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से आजमगढ़, बहराइच, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मथुरा, संतकबीर नगर, गोरखपुर, हापुड़, भदोही, कन्नौज, बुलंदशहर, श्रावस्ती, बांदा, महोबा, हाथरस, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर, बरेली, इलाहाबाद, मैनपुरी, कासगंज, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, सम्भल, गाजीपुर, वाराणसी, अमेठी, बदांयू, कानपुर देहात, इटावा, रामपुर, औरैया, अम्बेडकरनगर, सोनभद्र, गोंडा, मेरठ, हरदोई, कौशाम्बी, फैजाबाद, फिरोजाबाद, लखीमपुर, सीतापुर, चंदौली, जेपीनगर, प्रतापगण, मुरादाबाद शामिल है।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा प्रदेश में वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष नवीन जैन, तक्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ब्रज बहादुर, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, सांसद राजेश वर्मा समेत तमाम भाजपाई नेता मौजूद रहेंगे।

Home / Lucknow / अमेठी से कांग्रेस को जवाब देंगे अमित शाह, ये है प्लान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो