scriptपुलवामा हमले के शहीदों के परिवार वालों को अमिताभ बच्चन देंगे इतने करोड़ रुपए | Amitabh Bachchan to gives lacs on rupees to Pulwama martyrs families | Patrika News
लखनऊ

पुलवामा हमले के शहीदों के परिवार वालों को अमिताभ बच्चन देंगे इतने करोड़ रुपए

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों के बाद पूरा देश आक्रोशित है व आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है।

लखनऊFeb 16, 2019 / 07:51 pm

Abhishek Gupta

Big B

Big B

लखनऊ. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के बाद पूरा देश आक्रोशित है व आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है। राज्य व केंद्र सरकार की ओर से शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की जा चुकी है, वहीं फिल्म जगत से भी मदद का हाथ बढ़ाया गया है। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस बेहद दुखद घड़ी में शहीदों के परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं और हर शहीद के परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
फ‍िलहाल इस आर्थिक मदद को उन तक पहुंचाने की क्या प्रक्र‍िया होगी, इस पर विचार किया जा रहा है, लेकिन उनके प्रवक्‍ता ने भी इस बात की पुष्‍ट‍ि की है कि बिग बी हर शहीद जवान के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना से दुखी अमिताभ बच्‍चन ने अपने कार्यक्रम भी कैंसिल कर द‍िए हैं।
ये भी पढ़ें- सपा के गढ़ में पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, लोग अचानक करने यह, पूरे जिले में होने लगी इसकी चर्चा

कुल इतने करोड़ रुपए देंगे बिग बी-

आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में कुल 40 सीआरपीएफ जवाब शहीद हो गए थे। और यह संख्या बढ़ भी सकती है। इसमें यूपी के 12 जवान शामिल हैं। इस हिसाब से अमिताभ बच्चन 2 करोड़ रुपए की मदद शहीदों के परिवार को देंगे।
यूपी में शहीदों के नाम-

उत्तर प्रदेश के रहने वाले जो जवान शहीद हुए हैं उनके नाम निम्न हैं-

1. प्रदीप सिंह यादव (कन्नौज)

2. श्यामबाबू (कानपुर देहात)

3. अजित कुमार आजाद (उन्नाव)
4. अवधेश कुमार यादव (चन्दौली)

5. पंकज कुमार त्रिपाठी (महाराजगंज)

6. अमित कुमार (शामली)

7. प्रदीप कुमार (शामली)

8. विजय कुमार मौर्य (देवरिया)

9. रामवकील (मैनपुरी)

10. महेश कुमार (इलाहाबाद)
11. रमेश कुमार (वाराणसी)

12. कौशल कुमार रावत (आगरा)

Home / Lucknow / पुलवामा हमले के शहीदों के परिवार वालों को अमिताभ बच्चन देंगे इतने करोड़ रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो