scriptचार राज्यों से 10 समकालीन चित्रकारों की कला प्रदर्शनी 6 दिसंबर से शुरू | art exhibition in lucknow | Patrika News
लखनऊ

चार राज्यों से 10 समकालीन चित्रकारों की कला प्रदर्शनी 6 दिसंबर से शुरू

– क्रिएटर – इन डिफरेंट पर्सपेक्टिव कला प्रदर्शनी से फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी का भव्य उद्घाटन, शामिल होंगे कलाकार व कला प्रेमी।

लखनऊDec 05, 2021 / 07:10 pm

Ritesh Singh

चार राज्यों से 10 समकालीन चित्रकारों की कला प्रदर्शनी 6 दिसंबर से शुरू

चार राज्यों से 10 समकालीन चित्रकारों की कला प्रदर्शनी 6 दिसंबर से शुरू

लखनऊ, देश में ही नहीं दुरदेशों में भी लखनऊ शहर तमाम विभिन्न कलाओं और संस्कृतियों के लिए प्रसिद्ध रहा है । इसी कड़ी में इन तमाम विधाओं में ख़ास तौर पर दृश्यकला में एक महत्वपूर्ण योगदान और विशेष दख़ल देने जा रहे फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी जो कि शहर में स्थापित हो रही है। इसी स्थापना दिवस के रूप में देश के चार प्रदेशों से दस समकालीन चित्रकारों की एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
गैलरी के क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि 6 दिसंबर को शाम 4 बजे इस प्रदर्शनी के साथ गैलरी का भव्य उद्घाटन एम 005, रोहतास प्लीमेरिया, विभूति खंड, गोमतीनगर, लखनऊ में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में वास्तुकला एवं योजना संकाय लखनऊ की डीन एवं प्रिंसिपल डॉ वंदना सहगल और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी, फ़िल्म अभिनेता डॉ अनिल रस्तोगी होंगे।
इन डिफरेंट पर्सपेक्टिव कला प्रदर्शनी से फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी का भव्य उद्घाटन, शामिल होंगे कलाकार व कला प्रेमी।

इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेस के संस्थापक एंड जनरल मैनेजर डॉ एस पी सिंह एवं फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी संस्थापक नेहा सिंह सहित शहर के कलाकार एवं कलाप्रेमी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
इसे भी पढ़े: अमर शहीद विवेक सक्सेना की माँ धरने पर बैठी,नहीं ली किसी ने सुध

इसे भी पढ़े: अयोध्या में होनी चाहिए अब विकास की बात: इकबाल अंसारी

इसे भी पढ़े: श्याम प्रभु की जय जयकार के साथ निकली श्याम ध्वजा पद यात्रा
इसे भी पढ़े: जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के यहां अब चल रहा बुलडोजर : दिनेश शर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो