scriptसड़क निर्माण घोटाले में यूपीसीडा के प्रधान महाप्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा हुए गिरफ्तार | Arun Kumar Mishra, Principal General Manager of UPCIDA arrested | Patrika News
लखनऊ

सड़क निर्माण घोटाले में यूपीसीडा के प्रधान महाप्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा हुए गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपीसीडा के प्रधान महाप्रबंधक अरुण मिश्रा के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने सड़क निर्माण कार्य में उन्हें दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊOct 27, 2020 / 04:45 pm

Karishma Lalwani

सड़क निर्माण घोटाले में यूपीसीडा के प्रधान महाप्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा हुए गिरफ्तार

सड़क निर्माण घोटाले में यूपीसीडा के प्रधान महाप्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा हुए गिरफ्तार

लखनऊ. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपीसीडा के प्रधान महाप्रबंधक अरुण मिश्रा के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने सड़क निर्माण कार्य में उन्हें दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, प्रयागराज नेशनल हाईवे से पाली गांव होकर चकेरी औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाली तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण वर्ष 2009 में यूपीसीडा द्वारा कराया गया था। जिसमे 1940 मीटर सड़क को पीडब्ल्यूडी ने कराया था। लेकिन यूपीसीडा के अफसरों ने पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क अपने हिस्से का निर्माण कार्य बताते हुए 2 करोड़ 11 लाख रुपए का बिल पास कर दिया।
यूपीसीडा के तत्कालीन प्रबंध निदेशक इफ्तेखारुद्दीन ने इसकी जानकारी होते ही 2012 में चकेरी थाने में भ्रष्टाचार से जुड़ा मुकदमा दर्ज किया था। इसमें तत्कालीन अधिशाषी अभियंता अजीत सिंह, सहायक अभियंता नागेंद्र सिंह और अवर अभियंता एसके वर्मा ने मेसर्स कार्तिक इंटरप्राइजेज के खिलाफ चकेरी थाने में भ्रष्टाचार से जुड़ी एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी पुलिस जांच में प्रधान महाप्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा भी दोषी पाए गए थे। मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Home / Lucknow / सड़क निर्माण घोटाले में यूपीसीडा के प्रधान महाप्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा हुए गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो