scriptलखनऊ में पासपोर्ट बनवा रहे बांग्लादेशी, एयरपोर्ट पर जांच में खुली पोल, देश की सुरक्षा में बड़ा खतरा | bangladeshi getting passport by fake documents in lucknow | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में पासपोर्ट बनवा रहे बांग्लादेशी, एयरपोर्ट पर जांच में खुली पोल, देश की सुरक्षा में बड़ा खतरा

राजधानी लखनऊ में पासपोर्ट घोटाले का मामला सामने आया है। भारत की नागरिकता के बगैर बांग्लादेशी लखनऊ से पासपोर्ट बनवा रहे हैं।

लखनऊJul 30, 2019 / 02:56 pm

आकांक्षा सिंह

lucknow

लखनऊ में पासपोर्ट बनवा रहे बांग्लादेशी, एयरपोर्ट पर जांच में खुली पोल, देश की सुरक्षा में बड़ा खतरा

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में पासपोर्ट घोटाले का मामला सामने आया है। भारत की नागरिकता के बगैर बांग्लादेशी लखनऊ से पासपोर्ट बनवा रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर जांच की गई। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक जनवरी से जून तक 50 से अधिक बांग्लादेशियों के पासपोर्ट जब्त कर लखनऊ के गोमतीनगर (Gomti Nagar) स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कार्यालय भेजे गए हैं। पासपोर्ट विभाग अब तक 14 पासपोर्ट की जांच पूरी कर चुका है। ये सभी पासपोर्ट विदेशी मूल के बांग्लादेशियों के हैं, जो लखनऊ से बने हैं। इंटेलीजेंस से जांच रिपोर्ट आने के बाद ऐसे पासपोर्ट धारकों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा और पासपोर्ट निरस्त किया जाएगा। लखनऊ परिक्षेत्र विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा का कहना है कि अफसरों ने अमौसी एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन जांच के दौरान बांग्लादेशियों से जो पासपोर्ट जब्त किए, उनमें से 14 जांच में अवैध पाए गए हैं। इंटेलीजेंस की रिपोर्ट आने पर इन पासपोर्ट को निरस्त कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Big Breaking : उन्नाव गैंगरेप मामला पल्टा, पीड़ित को लेकर केजीएमयू से आई बड़ी खबर, मेडिकल बुलेटिन से बढ़ी परिवार की मुश्किलें

दो-दो पासपोर्ट बरामद हुए

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि पासपोर्ट की इमीग्रेशन (Immigration of passports) जांच के दौरान बांग्लादेशियों के पास से दो-दो पासपोर्ट बरामद हुए। दोनों पर फोटो तो उनकी थी, मगर नाम और पता बदला हुआ था। ऐसे बांग्लादेशी तब फंसे जब जांच में पासपोर्ट दूसरे के नाम का सौंपा और पूछताछ में सही नाम बता बैठे। पासपोर्ट कार्यालय ने अमौसी (Amausi) से जब्त किए गए पासपोर्ट की जांच में पाया कि दस्तावेज के रूप में अटैच किया गया आधार प्रमाण पत्र असली है। बांग्लादेशियों ने आधार बनवाने के लिए जाली दस्तावेज का सहारा लिया। ऐसे में जांच के दायरे में पुलिस आ गई है।

यह भी पढ़ें – Unnao Gangrape Case : मां ने CJI को पत्र लिखकर पहले ही बताई थी ये बात, ई-मेल से हुआ बड़ा खुलासा, एक्शन में आया प्रशासन

कबूल की बांग्लादेशी होने की बात

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने जाली दस्तावेज से बनवाए गए 14 पासपोर्ट का ब्योरा इंटेलीजेंस के डीजी एवं संबंधित एसपी (पुलिस अधीक्षक) को भेज कर गहन जांच करने को कहा है। सूत्र बताते हैं कि पासपोर्ट बनवाने की औपचारिकताएं लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर एवं वाराणसी पासपोर्ट सेवा केंद्र से पूरी कराई गई हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के पत्र पर लखनऊ पुलिस ने छानबीन की। पुलिस ने जिन पासपोर्ट धारकों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बांग्लादेशी होने की बात कबूल की। अब पुलिस पासपोर्ट धारक के जरिये पासपोर्ट बनवाने वाले सिंडीकेट की तलाश में है।

यह भी पढ़ें – Unnao Gangrape : सपा नेता रामगोपाल यादव ने विधायक के लेकर दिया बड़ा बयान, बीजेपी सरकार से कर दी ये मांग, मचा हड़कम्प

पासपोर्ट बनवाने में लगे इतने रुपये

सूत्रों के अनुसार पासपोर्ट सेवा केंद्रों (Passport service centers) के दलालों का सिंडीकेट 10 हजार रुपये में बांग्लादेशियों का पासपोर्ट बनवा रहा है। सिंडीकेट शिक्षित व अशिक्षित बांग्लादेशियों को पासपोर्ट बनाने की औपचारिकताएं पूरी कराने के लिए जन्म व शिक्षा से जुड़े दस्तावेजों को जाली तैयार कराता है। इन दस्तावेजों से बांग्लादेशियों के आधार प्रमाण पत्र बनवाए जाते हैं। इसके बाद सिंडीकेट आधार के जरिये पासपोर्ट के लिए आवेदन करता हैं। सूत्र यह भी बताते है कि सिंडीकेट की अंदरखाने सांठगांठ होने के कारण आधार के जरिये ही पासपोर्ट बनाने की संस्तुति कर दी जाती है। इसके बाद आवेदक से वसूली गई रकम की बंदरबांट होती है।

 

Home / Lucknow / लखनऊ में पासपोर्ट बनवा रहे बांग्लादेशी, एयरपोर्ट पर जांच में खुली पोल, देश की सुरक्षा में बड़ा खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो