Transfer: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में दर्जनों प्रभारी निरीक्षकों के हुए तबादले, देखिये लिस्ट में किसका है नाम
लखनऊPublished: Jun 05, 2023 09:04:31 am
Police Station In-Charge Transferred: निकाय चुनाव के बाद लखनऊ कमिश्नरेट में हुआ बड़ा तबादला , कई थाना प्रभारियों के प्रभार क्षेत्र में हुआ बदलाव


चार थानेदारों की गयी कुर्सी
Lucknow Police Station In-Charge Transferred : लखनऊ में हुए निकाय चुनाव के बाद तबादलों का सिलसिला बहुत ही तेजी के साथ शुरू हो चुका है। आई ए एस , पीसीएस के तबादले के बाद थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरण किया गया। जिनमे से कुछ लोगो की कुर्सी ही चली गई है।