scriptभाजपा ने जारी का प्रत्याशियों की नौंवी सूची, यूपी में इनको मिला टिकट | BJP 9th candidate list name for lok sabha election 2019 | Patrika News
लखनऊ

भाजपा ने जारी का प्रत्याशियों की नौंवी सूची, यूपी में इनको मिला टिकट

लोकसभा चुनाव 2019 के लिये भाजपा ने प्रत्याशियों की नौवीं सूची जारी कर दी है।

लखनऊMar 26, 2019 / 08:40 am

आकांक्षा सिंह

luicknow

भाजपा ने जारी का प्रत्याशियों की नौंवी सूची, यूपी में इनको मिला टिकट

लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 के लिये भाजपा ने प्रत्याशियों की नौवीं सूची जारी कर दी है। यह सूची सोमवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद देर रात में जारी हुई। इस सूची में 4 लोकसभा प्रत्याशियों का नाम हैं। इस लिस्ट में कर्नाटक की 2, असम और यूपी की 1-1 सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। नौवीं लिस्ट में कर्नाटक की दो सीटों में बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से तेजस्वी सूर्या एलएस और बेंगलुरु ग्रामीण सीट से अश्वंत नारायण को टिकट दिया गया है। वहीं असम की नौगांव सीट से बीजेपी ने रूपक शर्मा को टिकट दिया है। वहीं हाथरस से राजवीर सिंह वाल्मीकि को टिकट दिया। इस सूची के साथ ही पार्टी ने ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी अपनी चौथी सूची के तहत बीजेपुर विधानसभा सीट के लिए सनत गडतिया के नाम का ऐलान किया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी ने भी हिस्सा लिया।

 

https://twitter.com/ANI/status/1110261575733182464?ref_src=twsrc%5Etfw

ये दिग्गज भी चुनावी मैदान में

पीएम नरेंद्र मोदी – वाराणसी
अमित शाह – गांधीनगर
राजनाथ सिंह – लखनऊ
रविशंकर प्रसाद – पटना साहिब सीट
संबित पात्रा – पुरी (ओडिशा)
नरेंद्र सिंह तोमर – मुरैना (मध्यप्रदेश)
जयंत सिन्हा – हजारीबाग (झारखंड)
श्रीपद नाईक – उत्तरी गोवा
अनुराग ठाकुर – हमीरपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो