scriptलोकसभा चुनाव की 24 सीटों पर बड़े प्रत्याशियों की कट सकती है टिकट, 17,18 को जारी होगी लिस्ट | Braj Bhushan Sharan Singh and Sanghamitra Maurya likely to be denied tickets for Lok Sabha elections. | Patrika News
लखनऊ

लोकसभा चुनाव की 24 सीटों पर बड़े प्रत्याशियों की कट सकती है टिकट, 17,18 को जारी होगी लिस्ट

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में प्रत्याशियों के नामों को हटाने को लेकर चल रहा मंथन।

लखनऊMar 15, 2024 / 10:13 am

Ritesh Singh

lok sabha election

lok sabha election

Lok Sabha Election Date: 24 सीटों पर कई टिकट काट सकती है भारतीय जनता पार्टी। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा प्रत्याशियों की तीसरी सूची 17 या 18 होगी जारी।


(Lok Sabha Election )भाजपा की पहली सूची में UP की अस्सी में 51 सीटों के प्रत्याशियों की की गई की घोषणा। सूत्रों के अनुसार पार्टी के बड़े नेता रीता बहुगुणा जोशी,वरुण गांधी,मेनका गांधी, जनरल वी के सिंह,ब्रज भूषण शरण सिंह, रमापति त्रिपाठी,संघमित्रा मौर्य, सत्यदेव पचौरी, संतोष गंगवार के नामों पर बना हुआ है बना हुआ है संशय। ( Rita Bahuguna Joshi, Varun Gandhi, Maneka Gandhi, General VK Singh, Braj Bhushan Sharan Singh)

(BJP Lok Sabha Election ) सूत्रों की मानें तो भाजपा को मुरादाबाद, गाजियाबाद,अलीगढ़,मेरठ,हाथरस, बरेली, पीलीभीत, सुल्तानपुर,गोंडा, बदायूं, रायबरेली, कौशांबी,प्रयागराज, कैसरगंज,कानपुर ग़ाज़ीपुर, मछलीशहर, मैनपुरी,देवरिया तथा फूलपुर में प्रत्याशी तय करने में करनी पड़ रही है मशक़्क़त। इन सभी सीटों पर प्रत्याशी को बदलने की चल रही है चर्चा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ugws2

Home / Lucknow / लोकसभा चुनाव की 24 सीटों पर बड़े प्रत्याशियों की कट सकती है टिकट, 17,18 को जारी होगी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो