scriptअयोध्या के बाद अब मथुरा में बसपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, जानें- 15 दिनों का शेड्यूल | bsp prabudh varg sammelan schedule update | Patrika News
लखनऊ

अयोध्या के बाद अब मथुरा में बसपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, जानें- 15 दिनों का शेड्यूल

बहुजन समाज पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज अयोध्या से हो चुका है, अब दूसरा चरण मथुरा से शुरू होने जा रहा है

लखनऊJul 28, 2021 / 07:33 pm

Hariom Dwivedi

bsp prabudh varg sammelan schedule update
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मणों को रिझाने की कवायद शुरू हो गई है। इसमें सबसे आगे बहुजन समाज पार्टी है। बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की अगुआई में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन (ब्राह्मण सम्मेलन) शुरू कर दिया है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या से इसका आगाज हो चुका है। अब दूसरा चरण श्रीकृष्ण के धाम मथुरा से शुरू होने जा रहा है।
31 जुलाई से बहुजन समाज पार्टी अगले 14 दिनों यानी 15 अगस्त तक 24 जिलों में ताबड़तोड़ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन करेगी। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा जिलों में जा-जाकर बहुजन समाज पार्टी के लिए माहौल बनाएंगे। बसपा की ओर से जारी कार्यक्रमों के मुताबिक, 31 जुलाई से मथुरा में शुरू होने वाले कार्यक्रमों की समाप्ति 14 अगस्त को नोएडा में होगी।
बसपा के कार्यक्रम
– 31 जुलाई को मथुरा, 1 अगस्त को आगरा में कार्यक्रम
– 2 अगस्त को कासगंज, फिरोजाबाद और एटा में कार्यक्रम
– 3 अगस्त को अलीगढ़ और हाथरस में कार्यक्रम
– 4 अगस्त को शाहजहांपुर और बरेली में कार्यक्रम
– 5 अगस्त को लखीमपुर खीरी और सीतापुर में कार्यक्रम
– 7 अगस्त को बदायूं और मोरादाबाद में कार्यक्रम
– 8 अगस्त को बिजनौर और मुज़फ्फरनगर में कार्यक्रम
– 9 अगस्त को अमरोहा और सम्भल में कार्यक्रम
– 10 अगस्त को मेरठ, बागपत और गाज़ियाबाद में कार्यक्रम
– 11 अगस्त को सहारनपुर और शामली में कार्यक्रम
– 13 अगस्त को बुलंदशहर में कार्यक्रम
– 14 अगस्त को नोएडा में कार्यक्रम

Home / Lucknow / अयोध्या के बाद अब मथुरा में बसपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, जानें- 15 दिनों का शेड्यूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो