लखनऊ

सीबीआई ने PCS-2015 में चयनित टॉप-20 अफसरों का किया दिल्ली तलब

सीबीआई PCS-2015 में चयनित टॉप-20 अफसरों का किया दिल्ली तलब

लखनऊJun 23, 2018 / 03:35 pm

Ruchi Sharma

सीबीआई PCS-2015 में चयनित टॉप-20 अफसरों का किया दिल्ली तलब

लखनऊ. पीसीएस-2015 के चयनित अफसरों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पीसीएस चयन में धांधली की जांच कर रही सीबीआई ने चयनित अभ्यर्थियों को दिल्ली स्थित मुख्यालय में तलब किया है। सीबीआई टीम ने सपा सरकार के करीबी पूर्व अफसर के बेटे को भी नोटिस जारी कर पेश होने को कहा है। इन चयनित अफसरों को विभिन्न आपराधिक धाराओं में दर्ज मुकदमे के तहत नोटिस जारी किया है। अगले हफ्ते इनसे पूछताछ होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

इस सुंदर महिला के लिए दो लड़कों ने एक दूसरे के साथ ही कर डाला ये काम..सीबीसीआईडी को सौंपी जांच

यह भी पढ़ें

लाखों कमाने वाले इस आदमी की कहनी रूला देगी, बेटे ने सास के कहने पर पिता के साथ किया दर्दनाक काम

जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में मिले सबूतों के आधार पर सीबीआई ने टॉप-20 में चयनित कई अफसरों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया हैं। सीबीआई की ओर से प्रारंभिक जांच के बाद पीसीएस-2015 के मामले में आयोग के कुछ अज्ञात अफसरों और कुछ बाहरी अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। बता दें कि प्रारंभिक जांच के दौरान पीसीएस-2015 के संदिग्ध चयनितों की सूची तैयार की गई थी और इलाहाबाद स्थित सीबीआई कैंप कार्यालय में उनसे पूछताछ भी की गई थी।
यह भी पढ़ें

Big Breaking- अखिलेश ने छोड़ी प्रधानमंत्री की कुर्सी, अब इन्हें बनाएंगे मोदी का उत्तराधिकारी

यह भी पढ़ें

दुल्हन को विदा कर दूल्हा हनीमून मनाने से पहले ले गया थाना.. ये कहानी सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

सीबीआई को संदिग्ध चयनितों में कुछ अफसरों के खिलाफ ठोस सुबूत मिले और अब इन्हीं सुबूतों के आधार पर सीबीआई उनसे दोबारा पूछताछ करने जा रही है। इस बार सूची में कुछ ऐसे अफसर भी शामिल किए गए हैं, जिनसे पिछली बार पूछताछ नहीं की गई थी।
यह भी पढ़ें

दुकानदार ने बुलाया अंदर, दो घंटे तक किया रेप, फिर आया उसका भाई अौर दोनों ने मिलकर

Hindi News / Lucknow / सीबीआई ने PCS-2015 में चयनित टॉप-20 अफसरों का किया दिल्ली तलब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.